advertisement
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में अपने भारत फाइबर ग्राहकों के लिए हाल ही में एक नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है. 2,999 रुपए वाले इस प्लान में यूजर्स को 2TB (2,000 जीबी डेटा), 100 Mbps स्पीड के साथ मिलेगा. खास बात यह है कि कंपनी की ओर से ग्राहकों को इस प्लान के साथ 999 रुपए की कीमत वाले अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी साथ में मिल रहा है. बीएसएनएल ने कई अन्य ब्रॉडबैंड प्लान्स को कुछ वक्त पहले भी लॉन्च किए थे.
अगर आप भी बीएसएनएल के इस ब्रॉडबैंड प्लान से जुड़ी अन्य जानकारी चाहते हैं, तो हम आपको नीचे बता रहे हैं. इसके अलावा बीएसएनएल के कुछ अन्य प्लान्स की भी जानकारी आपको दे रहे हैं.
बीएसएनएल यूजर्स को हर महीने इस प्लान के तहत 100 Mbps स्पीड के साथ 2000 GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा दी जा रही है. कंपनी की ओर से इस प्लान के साथ अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी साथ में मिल रहा है. फिलहाल यह प्लान चेन्नई और तमिलनाडु के सर्किल में ही उपलब्ध है. माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे देश के अन्य हिस्सों में भी लॉन्च कर सकती है.
इस प्लान के तहत यूजर्स को 20 Mbps स्पीड के साथ 100 जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल भी कर पाएंगे. फिलहाल यह प्लान केवल महाराष्ट्र और गोवा सर्किल में ही उपलब्ध है.
बीएसएनएल का यह प्लान पूरे देशभर में उपलब्ध है. इस प्लान में यूजर्स को 50 Mbps स्पीड के साथ 300 जीबी डेटा मिलेगा. हर यूजर्स डेटा पैक को वैलिडिटी से पहले खत्म कर देते हैं, तो डेटा की स्पीड 2 Mbps हो जाएगी.
कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को 50 Mbps स्पीड के साथ 50 जीबी डेटा मिलेगा. यह प्लान भी देशभर में उपलब्ध है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)