Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BSNLका नया रिचार्ज प्लान, इतने रुपए में हर दिन मिलेगा 2 GB डेटा

BSNLका नया रिचार्ज प्लान, इतने रुपए में हर दिन मिलेगा 2 GB डेटा

बीएसएनएल के नए प्लान की कीमत 998 रुपए है, जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
BSNL New Recharge Plan: बीएसएनएल ने नया रिचार्ज प्लान किया लॉन्च.
i
BSNL New Recharge Plan: बीएसएनएल ने नया रिचार्ज प्लान किया लॉन्च.
(प्रतीकात्मक फोटो)

advertisement

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अन्य टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इस स्पेशल प्लान में यूजर को 210 दिनों के लिए डेटा पैक मिल रहा है. इसके अलावा कस्टमर अपनी पसंदीदा कॉलर ट्यून (Caller Tune) को भी 2 महीने के लिए लगा सकते हैं.

बीएसएनएल (BSNL) के नए प्लान की कीमत 998 रुपए है, जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है. खास बात यह है कि इस रिचार्ज प्लान में किसी भी तरह की अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा और मैसेज प्लान शामिल नहीं है.

मार्केट में नया रिचार्ज प्लान

बीएसएनएल का 998 रुपए के रिचार्ज प्लान एक अन्य टेलीकॉम कंपनी के 997 रुपए के रिचार्ज पैक के लॉन्च के तुरंत बाद आया है. 997 रुपए के पैक में अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग, डेटा और 100 मैसेज प्रतिदिन 180 दिनों के लिए मिल रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BSNL प्लान की वैधता

बीएसएनएल की केरल की वेबसाइट के मुताबिक, 998 रुपए में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन 210 दिनों के लिए दिया जा रहा है. डेटा खत्म होने के बाद इसकी स्पीड 80Kbps रह जाएगी.

बीएलएनएल की हरियाणा की वेबसाइट के मुताबिक, 998 रुपए के रिचार्ज प्लान में 31 दिसंबर तक के लिए 60 दिनों की अतरिक्त वैधता दी जा रही है. ऐसे में हरियाणा सर्कल में इस प्लान की वैधता 240 दिन है.

इसके अलावा गुजरात, यूपी ईस्ट और यूपी वेस्ट में बीएसएनएल ने यही प्लान लॉन्च किया है. तमिलनाडु सर्किल में कुछ वक्त पहले लॉन्च किए रिचार्ज प्लान में 998 रुपए का पैक भी शामिल था.

BSNL के कुछ अन्य प्लान

BSNL ने बीते सप्ताह ही 997 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था, जिसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 3 जीबी डेटा प्रति दिन और 100 एसएमएस 180 दिनों के लिए दिए जा रहे हैं. कंपनी ने 365 रुपए, 97 रुपए के 2 जीबी प्रतिदिन डेटा प्लान भी लॉन्च किए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT