advertisement
कोरोना वायरस के खौफ के चलते तमाम कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे रही हैं. घर से ऑफिस का काम करने में ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है. अगर आप भी इन दिनों घर से काम कर रहे हैं और अनलिमिटेड डेटा प्लान की तलाश में हैं. तो हम आपको बता रहे हैं बीएसएनएल का अनलिमिटेड डेटा प्लान. जिसमें आपको कॉलिंग सुविधा के अलावा अन्य कई बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड डेटा प्लान लॉन्च किया है. कंपनी की ओर से इस प्लान का नाम Data_448 रखा गया है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. 448 रुपए वाले इस प्लान में कंपनी की ओर से कॉलिंग के लिए हर दिन 250 मिनट मिलते हैं. इसके अलावा 100 मैसेज प्रति दिन की भी सुविधा यूजर्स को है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलती है. हालांकि प्रति दिन 1 GB डेटा खत्म होने के बाद डेटा स्पीड 40 Kbps रह जाती है.
बीएसएनएल के इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा के साथ यूजर्स को फ्री कॉलर ट्यून की भी सुविधा मिलती है. ग्राहक अनलिमिटेड गानों को कॉलर ट्यून लगा सकते हैं. यह प्लान यूपी ईस्ट सर्किल के अलावा अन्य कई हिस्सों में भी उपलब्ध है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)