Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Car and bike  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Auto Expo की गजब गाड़ियां, कहीं ट्रक से ऊंची जीप,कहीं पैर वाली कार

Auto Expo की गजब गाड़ियां, कहीं ट्रक से ऊंची जीप,कहीं पैर वाली कार

फोर्स मोटर्स की विशालकाय जीप गुरखा को जो देख रहा था, देखते ही रह जाता

वैभव पलनीटकर
कार और बाइक
Published:
ऑटो एक्सपो में ह्युदई ने पेश की रोबोटिक पैर वाली कार ऐलीवेट 
i
ऑटो एक्सपो में ह्युदई ने पेश की रोबोटिक पैर वाली कार ऐलीवेट 
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

ऑटो एक्सपो 2020 में देशी-विदेशी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट पेश किए लेकिन कई प्रोडक्ट ऐसे थे जिन्होंने सबका ध्यान खींचा. चाहे वो ड्राइवरलैस कार हो या फिर विशालकाय गुरखा जीप. ह्युंदई की पैरों वाली कार ऐलीवेट का मॉडल पेश किया गया. वहीं रैनॉ ने अपनी कॉन्सेप्ट ड्राइवरलेस कार सिम्बॉइज उतारी. फोर्स मोटर्स की विशालकाय जीप गुरखा को जो देख रहा था, देखते ही रह जाता.

इस स्टोरी में हम आपको ऑटो एक्सपो 2020 की वो गाड़ियां दिखा रहे हैं जो दिखने में अजब-गजब हैं-

ह्युदई की रोबोटिक पैर वाली कार ऐलीवेट

ह्युदई की रोबोटिक पैर वाली कार ऐलीवेट(फोटो: क्विंट हिंदी)

फोर्स की विशालकाय गाड़ी गुरखा

फोर्स की विशालकाय गाड़ी गुरखा(फोटो: क्विंट हिंदी)

रेनॉ की कॉन्सेप्ट ड्राइवरलेस कार सिम्बॉइज

रेनॉ की कॉन्सेप्ट ड्राइवरलेस कार सिम्बॉइज(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ह्युंदई की काइट

ह्युंदई की काइट(फोटो: क्विंट हिंदी)

ह्युंदई की रेसिंग कार RM19

ह्युंदई की रेसिंग कार RM19(फोटो: क्विंट हिंदी)

MG की E 200 टू सीटर कार

MG की E 200 टू सीटर कार(फोटो: क्विंट हिंदी)

ऑटो एक्सपो 5 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी 2020 तक चलेगा. Auto Expo 2020 का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो में हो रहा है. ऑटो कंपनियों को इस एक्सपो का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऑटो एक्सपो में अलग-अलग ऑटोमेकर कंपनियां अपने प्रोडक्ट लॉन्च करती हैं. कारमेकर्स के साथ-साथ हर कार-बाइक के दीवानों की भी इस ऑटो एक्सपो पर नजरें रहती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT