पहली कार कौन सी खरीदें? जानिये BTech बबुआ से 

पहली कार कौन सी लें? कंफ्यूज मत हो क्योंकि Btech बबुआ हाजिर है इन चार गाड़ियों के साथ.  

बादशा रे
कार और बाइक
Updated:
BTech बबुआ चले पहली गाड़ी खरीदने
i
BTech बबुआ चले पहली गाड़ी खरीदने
फोटो: हर्ष साहनी/क्विंट हिंदी 

advertisement

कैमरा: अथर राथर
वीडियो एडिटर: राहुल सांपुई


अगर आप भी मेरी तरह पहली गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो मैं आपको बताऊंगा चार ऐसी कारों के बारे में, जिनको चलाने में आती मस्ती है और वो बहुत सस्ती हैं.
बात करेंगे इनके बेस मॉडल्स की, क्योंकि इंजन और बॉडी इम्पोर्टेन्ट है, बाकि अपग्रेड तो बाहर से भी कर सकते हैं.

कार नंबर - 1
Alto 800 (STD)


वो गाड़ी जिसने मिडिल क्लास को दिया शो ऑफ करने का राइट, सस्ते मेंटिनेंस के मामले में देती है बड़े-बड़ों को फाइट. और हां, लुक्स के मामले में ये गाड़ी ‘आम आदमी’ की तरह है.
796 CC का इंजन , 24.7 KmpL का माइलेज और कीमत मात्र 2.51 लाख रुपये. लेग एंड शोल्डर रूम कम है, तो 6 फुटया लोग ये गाड़ी कैंची मार के चला सकते हैं. इसकी मैक्स कैपेसिटी है 4 लोग.

कार नंबर- 2

रेनो क्विड (STD)

अब दूसरे नंबर पर आती है रेनो क्विड. गाड़ी बढ़िया है, SUV जैसी दिखती है पर बिल्ड क्वालिटी एवरेज है. 799 CC का इंजन है, जो आवाज बहुत करता है और कंपकंपाता भी है. माइलेज है 25.17 kmpl का और कीमत है 2.67 लाख रुपये.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कार 3:
Datsun Redi-GO (D)

Datsun ने अपने कम्पटीशन के मुकाबले काफी स्पेशियस गाड़ी निकाली है. इसमें पांच लोग सफर कर सकते हैं. 799 CC का इंजन है पर 80 के ऊपर  बॉडी थरथराने लगती है. माइलेज है 22.7 kmpl का और हां, इसमें नापने के लिये एक ड्राइव कंप्यूटर भी लगा हुआ है, जो Distance to empty यानि कितने किलोमीटर बाद तेल खत्म हो जाएगा, ये बताता है.

कार 4:
Hyundai EON D-Lite

कैब वालों में बहुत चलती है ये गाड़ी, Hyundai EON D-Lite. अब प्लीज, ये सोचकर मुंह ना बना लेना कि ये गाड़ी तो कैब वाले चलाते हैं, काहे कि इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है, दिखने में एकदम स्टाइलिश. 814 CC का इंजन, 21.4 Kmpl का माइलेज और कीमत 3.33 लाख रुपये. यह पेट्रोल और CNG दोनों में मिल जाएगी.

इन गाड़ियों की मेंटेनेंस कॉस्ट और रीसेल वैल्यू

अब मैं आपको बताऊंगा इन गाड़ियों की मेंटेनेंस कॉस्ट और रीसेल वैल्यू. मान लो कि तुम गाड़ी 5 साल में एक लाख किलोमीटर चला के बेचते हो तो ये  रही इनकी रीसेल वैल्यू और मेंटेनेन्स कॉस्ट-

  • ALTO 800 - मेंटेनेंस कॉस्ट है  3844/ईयर और रीसेल वैल्यू Rs.1,08,000 से 1,14,000.
  • Kwid - मेंटेन करने में खर्च होंगे 2995/ईयर और रीसेल वैल्यू Rs.1,40,000 से 1,50,000.
  • Redi GO - मेंटेनेंस कॉस्ट पड़ेगी 2871/ईयर और रीसेल वैल्यू Rs.1,05,000 से 1,15,000.
  • EON - मेंटेनेंस के लिए जेब से ढीले करने होंगे 1881/ईयर और रीसेल वैल्यू Rs.1,35,000 से 1,44,000.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Aug 2018,11:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT