advertisement
होंडा नई एसयूवी उतारने की तैयारी में है. होंडा की ये एसयूवी चार मीटर से कम लंबाई की हो सकती है, इसलिए टैक्स कम होने की वजह से इसे होंडा की बजट एसयूवी माना जा रहा है. होंडा के पास अभी तक डब्लूआरवी, बीआरवी और सीआरवी कैटेगरी की एसयूवी हैं. इनमें सीआरवी के दाम तो 30 लाख रुपए के करीब हैं. लेकिन बाकी दोनों के दाम कम होने के बावजूद वो ज्यादा सफल नहीं रही हैं.
भारत में एसयूवी की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ी है और 2017-18 में 9 लाख से ज्यादा SUV की बिक्री हुई है. टाटा की नेक्सॉन और सुजुकी की ब्रेजा को शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए होंडा भी बजट एसयूवी के सेगमेंट में उतरने का मन बना चुकी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा पहले से ही 5 नए मॉडल लॉन्च करने को तैयार है. ये सभी अमेज प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती हैं. इनमें से दो के SUV होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
होंडा की नई SUV को बाजार को कई कंपनियों की SUV मुकाबला करना होगा. इनमें मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन और फोर्ड की इको स्पोर्ट, रैनॉ डस्टर शामिल है.
अपने स्पोर्टी लुक की मदद से अभी तक एसयूवी गाड़ियों में मारुति की विटारा ब्रेजा सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. ब्रेजा में 1.3 लीटर डीजल इंजन है.
फोर्ड इको स्पोर्ट मॉडर्न लुक और स्टाइलिश गाड़ी चाहने वालों की पहली पसंद बनती जा रही है. ये 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा 1.5 लीटर पेट्रोल का ऑप्शन 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मौजूद है.
करीब 8 लाख की शुरुआती कीमत वाली रैनॉ डस्टर भारतीय कस्टमर की पसंदीदा एसयूवी में से एक है. इसको इको स्पोर्ट और विटारा ब्रेजा से कड़ी टक्कर मिलती है.
अभी SUV खरीदने की सोच रहे हैं? 6-10 लाख के रेंज में ये हैं बेस्ट ऑप्शन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)