Hyundai की Santro कार लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर की हर एक बात जानिए

नई सेंट्रो की कीमत 3.89 से लेकर 5.64 लाख रुपये तक है

क्विंट हिंदी
कार और बाइक
Updated:
Hyundai की Santro कार लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर की हर एक बात जानिए
i
Hyundai की Santro कार लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर की हर एक बात जानिए
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: बादशा रे

ह्युंदई ने अपनी नई सेंट्रो भारत में लॉन्च कर दी है. पिछली सेंट्रो के मुकाबले इसमें कई बदलाव भी किए गए हैं. कई वैरिएंट में ये कार पेश की गई है जिसकी कीमत 3.89 से लेकर 5.64 लाख रुपये तक है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटो: Twitter)

नई सेंट्रो में क्या अच्छा?

  • टॉल और वाइड बॉडी की वजह से स्पेस वाला इंटिरियर
  • 1.1 लीटर का इंजन
  • रियर एसी वेंट्स, 135 सीसी का बड़ा एयर कंप्रेसर

नई सेंट्रो में क्या खराब?

  • स्टेरिंग एडजस्ट नहीं कर सकते
  • फ्रंट सीट के लिए हाइट एडजस्ट फिक्स है, उसे भी एडस्ट नहीं कर सकते
  • टॉप मॉडल Asta में AMT ऑप्शन नहीं है
(फोटो: PTI)

एवरेज

नई सेंट्रो के पेट्रोल मॉडल में इसकी एवरेज 20.3 kmpl है, जबकि सीएनजी में ये कार 30.5 Kmpl की एवरेज देगी. हालांकि सीएनजी वर्जन के लिए आपको टॉप वेरिएंट ही मिलेगा, जो 5.23 लाख रुपए से शुरू होगा.

(फोटो: Twitter)

सेंट्रो किन कारों को देगी टक्कर?

ट्रेडीशनल कारों की बात करें तो नई सेंट्रो मारुति की वेगन-आर और सिलेरियो को टक्कर देगी. वहीं, नई रेंज में सेंट्रो के सामने डाटसन गो और टाट टियागो भी है. इस स्पेस में बात करें तो मारुति वेगन-आर हर महीने करीब 12 हजार गाड़ियां बेचती है. क्या सेंट्रो इसे पछाड़ पाएगी? हालांकि 9 अक्टूबर से कार की बुकिंग शुरू होने के बाद अब तक 23500 नई सेंट्रो की बुकिंग हो चुकी है, जो कि एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Oct 2018,01:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT