advertisement
वीडियो एडिटर: बादशा रे
ह्युंदई ने अपनी नई सेंट्रो भारत में लॉन्च कर दी है. पिछली सेंट्रो के मुकाबले इसमें कई बदलाव भी किए गए हैं. कई वैरिएंट में ये कार पेश की गई है जिसकी कीमत 3.89 से लेकर 5.64 लाख रुपये तक है.
नई सेंट्रो के पेट्रोल मॉडल में इसकी एवरेज 20.3 kmpl है, जबकि सीएनजी में ये कार 30.5 Kmpl की एवरेज देगी. हालांकि सीएनजी वर्जन के लिए आपको टॉप वेरिएंट ही मिलेगा, जो 5.23 लाख रुपए से शुरू होगा.
ट्रेडीशनल कारों की बात करें तो नई सेंट्रो मारुति की वेगन-आर और सिलेरियो को टक्कर देगी. वहीं, नई रेंज में सेंट्रो के सामने डाटसन गो और टाट टियागो भी है. इस स्पेस में बात करें तो मारुति वेगन-आर हर महीने करीब 12 हजार गाड़ियां बेचती है. क्या सेंट्रो इसे पछाड़ पाएगी? हालांकि 9 अक्टूबर से कार की बुकिंग शुरू होने के बाद अब तक 23500 नई सेंट्रो की बुकिंग हो चुकी है, जो कि एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)