Maruti Suzuki 2020 S-Cross लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां 

अपडेटेड मारुति एस-क्रॉस में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है.

क्विंट हिंदी
कार और बाइक
Published:
(फोटो: क्विंट)
i
(फोटो: क्विंट)
Image used for representation only.(Photo: The Quint)

advertisement

मारुति सुजुकी ने S-Cross का पेट्रोल मॉडल लॉन्च किया है. इसकी कीमत 8.39 लाख से 12.39 लाख रुपये के बीच बताई गई है. BS6 Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल को चार वेरियंट लेवल में बाजार में उतारा गया है.

अपडेटेड मारुति एस-क्रॉस में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp की पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं. DDIS 200 और DDIS 320 इंजन के साथ कुल 7 वेरिएंट्स पेश किए गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Maruti Suzuki S-Cross (Manual) - कीमत

  • S-Cross DDIS 200 Sigma : 8.39 लाख रुपए
  • S-Cross DDIS 200 DELTA : 9.60 लाख रुपए
  • S-Cross DDIS 200 ZETA : 9.95 लाख रुपए
  • S-Cross DDIS 200 ALPHA : 11.15 लाख रुपए

Maruti Suzuki S-Cross (Automatic) - कीमत

  • S-Cross DDIS 320 DELTA AT : 10.83 लाख रुपए
  • S-Cross DDIS 320 ZETA AT : 11.18 लाख रुपए
  • S-Cross DDIS 320 ALPHA AT : 12.39 लाख रुपए

यह 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक वाइट, प्रीमियम सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे और कैफीन ब्राउन शामिल हैं. एस-क्रॉस के फीचर्स पहले की तरह ही हैं. इनमें प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज, एलईडी टेललाइट्स और क्रोम हाइलाइट्स शामिल हैं.

एसयूवी के कैबिन में इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT