Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Car and bike  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मर्सिडीज बेंज ने पेश की लग्जरी MPV वी-क्लास एलीट, कीमत यहां जानिए 

मर्सिडीज बेंज ने पेश की लग्जरी MPV वी-क्लास एलीट, कीमत यहां जानिए 

कपास उत्पादन वर्ष 2018-19 में करीब 11 प्रतिशत घटकर 328 लाख गांठ

भाषा
कार और बाइक
Published:
(फोटो: Twitter)
i
null
(फोटो: Twitter)

advertisement

जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने प्रीमियम लग्जरी श्रेणी में हिस्सेदारी बढ़ाने को ध्यान में रखते हुए बृहस्पतिवार को स्थानीय बाजार में नया बहुद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) वी-क्लास एलीट पेश किया।

इसकी शोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपये रखी गई है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि वी-क्लास एलीट, वी-क्लास एक्सप्रेशन और वी-क्लास एक्सक्लूसिव का उन्नत संस्करण है। इसे स्पेन में तैयार किया जाएगा और घरेलू बाजार में बेचा जाएगा।

वी-क्लास एक्सप्रेशन और वी-क्लास एक्सक्लूसिव की शोरूम कीमतें क्रमश: 68.40 लाख रुपये और 81.90 लाख रुपये हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी हर महीने एक नया उत्पाद प्रदर्शित करने पर विचार कर रही है।

श्वेंक ने कहा कि लग्जरी वाहन बाजार में मर्सिडीज बेंज की करीब 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम चौथी तिमाही में आक्रामक तरीके से उत्पाद पेश करना जारी रखेंगे और अगले साल से हर महीने एक नया उत्पाद पेश करने पर विचार किया जा रहा है।’’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीएस4 की जगह बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू किये जाने के बाद भी कंपनी हर महीने नया उत्पाद पेश करने के अपने प्रस्ताव के साथ आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कंपनी के लिये किसी लक्ष्य का आंकड़ा देने से बचते हुए कहा, ‘‘हम अपनी बिक्री के प्रदर्शन, विशेषकर त्योहारी मौसम में बिक्री से संतुष्ट हैं। बिक्री में सुधार के शुरुआती संकेत मिलने लगे हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी अपने भारतीय कारखानों में बीएस-4 वाहनों का उत्पादन एक जनवरी 2020 से बंद कर देगी, श्वेंक ने कहा, ‘‘निश्चित, जनवरी से ऐसा ही होगा...’’

उन्होंने कहा कि वी-क्लास एलीट में कई शानदार फीचर हैं जिनमें मसाज की सुविधा वाले सीट, वातावरण नियंत्रण, रिमोट से नियंत्रित दरवाजे, 15 स्पीकरों वाला सराउंड साउंड सिस्टम आदि शामिल हैं।

श्वेंक ने कहा कि यह वाहन बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुकूल होगा और छह सीटों वाले लंबे व्हील बेस संस्करण में उपलब्ध होगा।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में वी-क्लास की एक हजार से अधिक इकाइयां बेची गयी हैं। हालांकि, उन्होंने सटीक आंकड़ा नहीं दिया।

श्वेंक ने कहा कि वी-क्लास एलीट को बड़े परिवारों, खेल से जुड़े लोगों तथा कारोबारियों को ध्यान में रख उतारा गया है।

उल्लेखनीय है कि मर्सिडीज बेंज इंडिया की बिक्री इस साल के पहले नौ महीनों में 9,915 इकाइयां रहीं। यह पिछले साल की समान अवधि के 11,789 इकाइयों की तुलना में 16 प्रतिशत कम है।

हालांकि, कंपनी ने कहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में उसने 10 हजार इकाइयों की बिक्री के स्तर को पार कर लिया है। उसे पूरे साल के दौरान बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT