रॉयल एनफील्ड जल्द लेकर आ रही है इलेक्ट्रिक बाइक

युवाओं की पसंदीदा बाइक रॉयल एनफील्ड अपना इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है

क्विंट हिंदी
कार और बाइक
Published:
रॉयल एनफील्ड अपना इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है
i
रॉयल एनफील्ड अपना इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है
(फोटो: क्विंट)

advertisement

युवाओं की पसंदीदा बाइक रॉयल एनफील्ड अपना इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. यानी आप ई-बुलेट की भी सवारी कर सकेंगे. कंपनी BS-VI स्टैंडर्ड के व्हीकल के साथ ही इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर भी तेजी से काम कर रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन ऑटो मार्केट के इलेक्ट्रिकल सेगमेंट में अपना दबदबा शुरुआत से ही कायम रखने पर कंपनी का फोकस है. रिपोर्ट में कंपनी के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म समेत कई प्रोजेक्ट्स पर कंपनी काम कर रही है और इलेक्ट्रिक बाइक के ऐलान का ये सही वक्त और जगह हैं. हालांकि, ये बाइक बाजार में कबतक आएगी इस बात की कोई जानकारी अभी तक नहीं है.

रॉयल एनफील्ड अपना इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है(फोटो: क्विंट)
रॉयल एनफील्ड BS-VI स्टैंडर्ड की व्हीकल तैयार करने में भी जुटी हुई है. बता दें कि सरकार ने कंपनियों को 2020 तक BS-VI लेवल वाले व्हीकल तैयार करने का निर्देश दिया है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेजी से इलेक्ट्रिक सेगमेंट की तरफ बढ़ रही हैं कंपनियां

एक और मशहूर बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन भी तेजी से इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है और जल्द ही ई-बाइक लॉन्च कर सकती है. दरअसल, स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनियों इलेक्ट्रिक सेगमेंट की तरफ तेजी से आकर्षित हो रही हैं.

फरवरी में देश में हुए ऑटो एक्सपो में बेंगलुरु बेस्ड टेक स्टार्टअप Emflux मोटर्स ने भी इलेक्ट्रिक सुपरबाइक पेश की, जिसे देश की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक कहा जा रहा है. इसका इंजन 9.7 kWh का है, जिससे 9.7 kWh की पावर और 84 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी.

  (फोटो: क्विंट हिंदी)  

देश में बेहद पॉपुलर है रॉयल एनफील्ड

हाल ही में जारी आंकड़ों के मुताबिक, 'रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350' देश की 5वें नंबर की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक के मुकाबले इसका दाम सबसे ज्यादा है, कीमत 1.5 लाख से अधिक होने के बावजूद भी ये युवाओं की पसंद है. इस बाइक की इंजन क्षमता 346.0 सीसी है और इसका पॉवर 5250 आरपीएम पर 19.80 बीएचपी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT