advertisement
छोटे शहरों से लेकर महानगरों तक SUV पहली पसंद बन गई है. आलम ये है कि साल 2017-18 में जहां पैसेंजर व्हीकल की ग्रोथ रेट 8 फीसदी रही वहीं SUV की दर 21 फीसदी रही है. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2017-18 में 9 लाख यूनिट से ज्यादा SUV की बिक्री हुई है.
रफ-टफ दिखने वाली इन गाड़ियों में हायर ग्राउंड क्लियरेंस होती है, खास तौर पर सड़क, कच्चे रास्ते या उबड़ खाबड़ रास्तों पर ये गाड़ियों दूसरे कार से बेहतर परफॉर्म करती हैं. अगर आपको भी SUV बेहद पसंद है और खरीदने की तलाश में है तो हम आपको बता रहे हैं 6 से 10 लाख के रेंज में एसयूवी. इससे आपको अपने पसंद की सही एसयूवी लेने में खासी मदद मिलेगी.
अपने स्पोर्टी लुक की मदद से अभी तक एसयूवी गाड़ियों में मारुति की विटारा ब्रेजा सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. ब्रेजा में 1.3 लीटर डीजल इंजन है.
फोर्ड इको स्पोर्ट मॉडर्न लुक और स्टाइलिश गाड़ी चाहने वालों की पहली पसंद बनती जा रही है. ये 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा 1.5 लीटर पेट्रोल का ऑप्शन 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मौजूद है.
करीब 8 लाख की शुरुआती कीमत वाली रैनॉ डस्टर भारतीय कस्टमर की पसंदीदा एसयूवी में से एक है. इसको इको स्पोर्ट और विटारा ब्रेजा से कड़ी टक्कर मिलती है.
साल 2017 के मार्च में होंडा डब्लूआर-वी को लॉन्च किया गया था और इसे पिछले एक साल में काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल. ये होंडा की जैज कार के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है ताकि ये एसयूवी जैसी दिखे.
‘टैंक की तरह निर्मित' महिंद्रा टीयूवी 300, इन्हीं शब्दों के साथ महिंद्रा ने टीयूवी 300 को मार्केट में उतारा था. फीचर्स, स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस ने इसे देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में ला दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)