Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Car and bike  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टाटा मोटर्स को लगातार चौथी तिमाही में 15.2 बिलियन का घाटा, कंपनी ने दी जानकारी

टाटा मोटर्स को लगातार चौथी तिमाही में 15.2 बिलियन का घाटा, कंपनी ने दी जानकारी

नुकसान की वजह कमोडिटी की ऊंची कीमतों और वैश्विक चिप की कमी को बताया जा रहा है

क्विंट हिंदी
कार और बाइक
Published:
<div class="paragraphs"><p>टाटा मोटर्स को लगातार चौथी तिमाही में हुआ घाटा</p></div>
i

टाटा मोटर्स को लगातार चौथी तिमाही में हुआ घाटा

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

जगुआर और लैंड रोवर ब्रांडों के मालिक टाटा मोटर्स(Tata Motors) ने सोमवार को बताया है कि उसे लगातार चौथी तिमाही में घाटा हुआ है. कंपनी ने बताया कि मुंबई हेड ऑफिस वाली फर्म ने तीन महिनों में 31 दिसंबर तक 15.2 बिलियन का शुद्ध घाटा दर्ज किया. नुकसान की वजह कमोडिटी की ऊंची कीमतों और वैश्विक चिप की कमी को बताया जा रहा है.

माइक्रोचिप्स कार निर्माण में एक प्रमुख पुरजा है, लेकिन दुनिया भर के वाहन निर्माता महामारी के दौरान अर्धचालक उत्पादन में कटौती के कारण सीमित आपूर्ति से प्रभावित हुए हैं.

टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने एक बयान में कहा, "ऑटो उद्योग में अधिकांश क्षेत्रों में बढ़ती मांग जारी रही, जबकि अर्धचालकों की आपूर्ति प्रतिबंधित रही, जिसके परिणामस्वरूप उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा."

कंपनी ने आगे बताया कि अर्धचालक आपूर्ति की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, जबकि मुद्रास्फीति की चिंता बनी हुई है. ऑपरेशन रेवेन्यू एक साल पहले की तुलना में 4.5 प्रतिशत घटकर 722.3 अरब डॉलर (9.7 अरब डॉलर) रह गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लेकिन इसी अवधि में कंपनी के भारतीय कारोबार में रेवेन्यू में 43.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें सभी वाहन खंडों की बिक्री में वृद्धि हुई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT