Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ग्राहकों को मिलेंगी नंबर प्लेट लगी कारें: नितिन गडकरी

ग्राहकों को मिलेंगी नंबर प्लेट लगी कारें: नितिन गडकरी

अभी तक नंबर प्लेट या लाइसेंस प्लेट संबंधित राज्यों के जिला स्तरीय क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) जारी करती हैं.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
ऑटोमोबाइल कंपनियां जल्द ही नंबर प्लेट लगी कारें लाएंगी
i
ऑटोमोबाइल कंपनियां जल्द ही नंबर प्लेट लगी कारें लाएंगी
(फोटो: PTI)

advertisement

ऑटोमोबाइल कंपनियां जल्द ही नंबर प्लेट लगी कारें लाएंगी. गाड़ियों की कीमत में नंबर प्लेट की लागत भी शामिल होगी. ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी.

गाड़ियों की नंबर प्लेट इस समय कई राज्य अलग-अलग निर्धारित एजेंसियों से खरीदते हैं. ये लाइसेंस प्लेट, जिसे आम भाषा में नंबर प्लेट कहा जाता है, गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर गाड़ी में लगाई जाती है.

गडकरी ने एक न्युज एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘‘हमने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. अब कंपनियां प्लेट लगाकर गाड़ियां देंगी और उन पर अक्षर उभारने का काम बाद में मशीन के जरिये किया जाएगा.'' उन्होंने कहा कि प्लेट की लागत कार की कीमत में ही शामिल होगी और इससे ग्राहकों को कुछ राहत मिलेगी.

मंत्री ने कहा कि नई तकनीक वाली नंबर प्लेट का मकसद न केवल ग्राहकों को राहत देना है, बल्कि इससे कई राज्यों में यह एक जैसी हो सकेंगी. अभी तक नंबर प्लेट या लाइसेंस प्लेट संबंधित राज्यों के जिला स्तरीय क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) जारी करती हैं.

जहां तक गाड़ियों की सुरक्षा का सवाल है, इससे किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. गाड़ी सस्ती हो या महंगी. ये नियम सभी के लिए समान होंगे. हम सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे. सस्ती गाड़ियों के लिए जो सुरक्षा नियम होंगे, वो लक्जरी और एसयूवी गाड़ियों के लिए भी होंगे.
नितिन गडकरी, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर

सरकार ने हाल में सभी गाड़ियों की सभी कंपनियों के लिए जुलाई, 2019 से ड्राइवरों के लिए एयर बैग्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर को अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा 80 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार के लिए स्पीडिंग अलर्ट प्रणाली और रिवर्स पार्किंग के लिए सेंसर भी अनिवार्य किया गया है.

ये भी पढ़ें-

कार बेचने के लिए मॉडल्स? अब तो ये नुमाइश बंद करो

स्पोर्ट्स कार को रॉकेट से अंतरिक्ष भेजने वाले एलन मस्क कौन हैं?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT