Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Facebook ने रिडिजाइन के लिए पब्लिक पेज से ‘likes’ के बटन को हटाया

Facebook ने रिडिजाइन के लिए पब्लिक पेज से ‘likes’ के बटन को हटाया

Facebook drops ‘likes’ button: फेसबुक पेज केवल फॉलोअर्स को दिखाएगा 

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
Facebook ने रिडिजाइन के लिए पब्लिक पेज से ‘likes’बटन को ड्रॉप किया
i
Facebook ने रिडिजाइन के लिए पब्लिक पेज से ‘likes’बटन को ड्रॉप किया
(प्रतीकात्क फोटोः IANS)

advertisement

Facebook redesigns Pages: Facebook ने व्हाट्सएप यूजर्स के लिए नई टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी जारी करने के बाद अब फेसबुक के डिजाइन को लेकर बड़ा एलान किया है. फेसबुक ने नई अपडेटेड डिजाइन में से फेसबुक पब्लिक पेज से लाइक का बटन हटा दिया है.

बता दें पब्लिक फिगर, कलाकार, नेता और किसी संस्थान के बनाए फेसबुक पेज पर फॉलो के साथ लाइक का बटन दिखता है लेकिन अब रिडिजाइन के बाद नए अपडेट में लाइक का बटन देखने को नहीं मिलेगा. सिर्फ फॉलो का बटन देख पाएंगे. फेसबुक ने अपने नए अपडेट के बारे में एक ब्लॉग के जरिए जानकारी दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फेसबुक ने रीडिजाइन के बारे में कहा, "हम पसंद को हटा रहे हैं और लोगों को उनके पसंदीदा पेज से जोड़ने के तरीके को आसान बनाने के लिए फॉलोअर्स पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं."

इन बदलावों में एक नया डिज़ाइन किया गया लेआउट, न्यूज फीड, आसान नेविगेशन, अपडेटेड टास्क-बेस्ड एडमिन कंट्रोल, एक्शनेबल इनसाइट्स और सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. उपयोग करने वाले लोग अब अपनी प्रोफाइल और पेजों को जल्द नेविगेट कर सकते हैं.

फेसबुक ने अपने ब्लॉग में कहा कि, आप इनसाइट्स, विज्ञापन, सामग्री और समुदाय गतिविधि और संदेशों सहित विशिष्ट कार्यों का प्रबंधन करने के लिए पहुँच के विभिन्न स्तरों को प्रदान करने में सक्षम होंगे. यह खाता सुरक्षा और अखंडता को भी सुनिश्चित करेगा. फेसबुक ने कहा कि आने वाले महीनों में पृष्ठों के लिए और अधिक अनुभव रोल आउट होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Jan 2021,11:10 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT