Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PUB-G Vs FAU-G: ग्राफिक्स,डिजाइन,टूल्स, कंट्रोल ऑप्शन किसका बेहतर?

PUB-G Vs FAU-G: ग्राफिक्स,डिजाइन,टूल्स, कंट्रोल ऑप्शन किसका बेहतर?

26 जनवरी को लांच होने के 24 घंटों बाद 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया FAU-G

महब कुरैशी
टेक और ऑटो
Published:
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
i
null
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

भारत में PUB-G को बैन करने के बाद से ही गेमर्स को FAU-G का इंतजार था. आखिरकार 26 जनवरी को FAU-G गेम को लांच कर दिया गया है. जानिए क्या FAU-G, PUB-G को रिप्लेस कर पाएगा?

कैसे होती है गेम की शुरुआत ?

गेम की शुरुआत गलवान घाटी से होती है, जहां चीनी और भारतीय सैनिकों में झड़प होती दिखाई देती है. गेम का लीड कैरेक्टर एक सिख भारतीय सैनिक को बताया गया है. फिलहाल गेम में लड़ाई के लिए सिर्फ छोटे हथियार दिए गए हैं . जिनमे भाले, कुल्हाड़ी और पाइप जैसा औजार शामिल हैं.

PUBG में जहां गेमर्स को 2 मोड दिए जाते थे वहीं FAU-G में 3 मोड दिए गए हैं.

Campaign, Team Deathmatch और Free मोड के ऑप्शन गेमर्स के लिए मौजूद है. अभी के लिए, केवल Campaign मोड में ही गेम खेला जा सकता है. कंपनी का कहना है कि बाकी मोड गेम के अगले अपडेट के साथ खेलने को मिल सकेंगे.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

कैसे हैं गेम के ग्राफिक्स ?

गेम में ज्यादातर सीन रात के हैं. उजाले के लिए लालटेन और कैंप फायर की हल्की-हल्की रोशनी दिखाई देती है. ट्रेलर में दिखाए गए ग्राफिक्स की तुलना में गेम ने यूजर्स को काफी आकर्षित किया है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)
इसके ग्राफिक्स काफी रियल लग रहे हैं और मोबाइल गेम लवर्स के लिए एकदम फिट हैं . PUBG की तरह फौजी में भी यूजर अपने मोबाइल के हिसाब से ग्राफिक्स की क्वालिटी सेट कर सकता है. हालांकि ग्राफिक्स में कई ऐसी खामियां हैं जो कि साफ नजर आ रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे हैं कंट्रोलिंग ऑप्शन?

कैरेक्टर को कंट्रोल करने के लिए 3 बटन दिए गए हैं. पहला कैरेक्टर को आगे-पीछे करने के लिए, दूसरा दुश्मन को मारने के लिए और तीसरा दुश्मन से बचने के लिए शील्ड बटन. हथियार उठाते ही दुश्मन को मारने वाला बटन हथियार में बदल जाता है , जिससे आप दुश्मन को मार सकते हैं.

PUB-G बनाम FAU-G

  1. PUBG की तरह FAU-G में आप अपने टीममेट्स से बात नहीं कर सकते हैं .

  2. FAU-G में दुश्मन पर हमला करते वक्त कैरेक्टर के लिए - दौड़ने, कूदने के ऑप्शन ठीक से नहीं दिए हैं .

  3. FAU-G में आप केवल छोटे हथियारों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं इस गेम में PUBG की तरह बंदूकों के ज्यादा ऑप्शन मौजूद नहीं है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

कैसा है यूजर्स का रिस्पांस ?

लांच होने के 24 घंटे में ही गेम को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया. 26 जनवरी को प्ले स्टोर पर गेम की रेटिंग 4.5 थी जो उसी रात गिरकर 4 हो गई. फिलहाल गेम की एवरेज रेटिंग 4.1 है.

Source: The Quint 

अगर आप FAU-G मोबाइल गेम को PUB-G गेम के विकल्प में देख रहें है तो आप निराश हो सकतें हैं. हालांकि, बाद में गेम के दो अन्य मोड आने के बाद शायद गेमर्स को कुछ अलग देखने को मिले. अगर संक्षिप्त रूप में कहे तो FAU-G आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाएगा .

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT