Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फोर्ड डीलर्स ने सरकार से कदम उठाने की अपील की, बंद हो रहा कंपनी का कारोबार

फोर्ड डीलर्स ने सरकार से कदम उठाने की अपील की, बंद हो रहा कंपनी का कारोबार

फोर्ड के कारोबार बंद करने के फैसले से परेशान हैं हजारों कर्मचारी

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारत में बंद होगा फोर्ड का कारोबार</p></div>
i

भारत में बंद होगा फोर्ड का कारोबार

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

फोर्ड (Ford) द्वारा भारत में कारोबार बंद किया जा रहा है. अब कंपनी के कर्मचारियों और डीलरों ने इस कार्रवाई को चुनौती देने का मन बनाया है.

कर्मचारियों का कहना है कि फोर्ड इंडिया के भारत में बिक्री के लिए वाहनों को तुरंत बंद करने का निर्णय सीधे हजारों कर्मचारियों और इससे संबंधित क्षेत्रों के सैकड़ों अन्य लोगों को प्रभावित करेगा.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के विंकेश गुलाटी ने फोर्ड के अपने प्लांट बंद करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार को तुरंत कदम उठाना चाहिए और फोर्ड इंडिया को उस अवधि के लिए सेवाएं जारी रखने के लिए मजबूर करना चाहिए जो उसके द्वारा बेचे गए वाहनों के लिए मायने रखती है.

फोर्ड इंडिया ने वाहन मालिकों के लिए अपनी सेवाएं जारी रखने वाले डीलरों को पर्याप्त मुआवजा देने का वादा किया है. लेकिन यह वादा डीलरों द्वारा किए गए भारी निवेश की भरपाई नहीं करने वाला. सरकार को सही तरीके से कदम उठाना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कंपनी एक योग्य अवधि के लिए अपनी सेवाएं जारी रखे, क्योंकि वे अब भी भारत में अपने वाहन बेच रहे हैं.
विंकेश गुलाटी

FADA के CEO सहर्ष दमानी ने बताया कि फोर्ड ने निश्चित रूप से कहा है कि वे सर्विस सपोर्ट जारी रखेंगे, लेकिन एक बार जब आप भारत में काम करना बंद कर देते हैं, तो एक बड़ा प्रश्न चिह्न खड़ा होता है. भारत छोड़ने वाली कंपनियां ऐसी बातें कहती हैं कि सर्विस सपोर्ट जारी रखेंगे, लेकिन यह लंबे समय तक काम नहीं करती हैं क्योंकि स्पेयर पार्ट्स से संबंधित समस्याएं आती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सभी विकसित बाजारों में फ्रेंचाइजी संरक्षण अधिनियम है. एक बार यह अधिनियम होने के बाद, कंपनियां अचानक बाहर नहीं निकल सकतीं. उन्हें पर्याप्त समय और उचित मुआवजा देना होगा. डीलरशिप समझौतों के बाद एक लांग टर्म विजन होगा. भारत में फोर्ड डीलरशिप स्थापित करने में लगभग 5-6 करोड़ रुपये लगते हैं. फोर्ड से संबंधित विशिष्ट हार्डवेयर और बुनियादी ढांचा है जो एक बार आपके ब्रांड से जुड़े नहीं होने के बाद किसी काम का नहीं है. डीलर एसएमई और परिवार द्वारा संचालित पार्टनरशिप हैं, और यह उनके एंटरप्रेन्योरशिप करियर का सबसे बड़ा नुकसान होगा. फोर्ड के पास 4,000 कर्मचारी हैं, डीलरों के पास 40,000 कर्मचारी हैं.
सहर्ष दमानी, सीईओ, FADA (इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में)

दिल्ली के मोती नगर में एक आउटलेट, हरप्रीत फोर्ड में सेल्स रिप्रजेंटेटिव जितेंद्र सरदाना ने अखबार को बताया, "गुरुवार से कैंसलेशन शुरू हो गया है, जिस दिन फोर्ड इंडिया प्रमुख अनुराग मेहरोत्रा ​​ने एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि हम साथ मिलकर काम करेंगे."

हरप्रीत फोर्ड के कार्यकारी निदेशक सुनील टंडन ने कहा कि हमारे डीलरशिप बुके में अन्य कार निर्माताओं के साथ कई डीलरशिप हैं, इसलिए हम जितना हो सके उतना खपाने की कोशिश करेंगे. मैं छोटे डीलरों के लिए ऐसा नहीं कह सकता. सर्विस सेक्शन जारी रहेगा, लेकिन सेल्स डिपार्टमेंट एक चिंता का विषय है. इसके संबंध में हम फोर्ड से बात करेंगे. यह वास्तविक है कि हमने 9 सितंबर, 1996 को परिचालन शुरू किया और फोर्ड की घोषणा 25 साल बाद उसी दिन हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT