Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गूगल पर फ्रांस में करीब 1953 करोड़ का जुर्माना, Ad दबदबे का मामला

गूगल पर फ्रांस में करीब 1953 करोड़ का जुर्माना, Ad दबदबे का मामला

गूगल पर कई बार लग चुका है यूरोप में जुर्माना

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
गूगल पर कई बार लग चुका है यूरोप में जुर्माना
i
गूगल पर कई बार लग चुका है यूरोप में जुर्माना
(फोटो: गूगल)

advertisement

टेक जायंट गूगल पर फ्रांस में 220 मिलियन यूरो (करीब 1953 करोड़ रुपये) का जुर्माना (google france fine) लगा है. फ्रांस के कम्पटीशन वॉचडॉग ने गूगल पर अपनी एडवरटाइजिंग पावर का 'गलत इस्तेमाल' करने को लेकर जुर्माना लगाया है.

वॉचडॉग ने पाया कि गूगल का एड मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म ‘गूगल एड मैनेजर’ कंपनी के ही ऑनलाइन एड मार्केटप्लेस गूगल AdX को तरजीह देता है. गूगल एड मैनेजर बड़े पब्लिशर्स के लिए एक प्लेटफॉर्म है.  

फ्रेंच वॉचडॉग ने कहा कि गूगल एड मैनेजर ने AdX को विनिंग बिडिंग प्राइस जैसा महत्वपूर्ण डेटा दिया. जबकि AdX को भी गूगल एड सेवाओं के जरिए एडवरटाइजर की रिक्वेस्ट का एक्सेस मिलता रहा.

बीबीसी की खबर के मुताबिक, गूगल ने कहा है कि वो अपने एडवरटाइजिंग बिजनेस में बदलाव करेगा. गूगल का कहना है कि वो पब्लिशर के लिए अपने डेटा और टूल्स का इस्तेमाल आसान बनाएगा.

“हम इन बदलावों को टेस्ट करेंगे और आने वाले महीनों में डेवलप करेंगे. उसके बाद ही इन्हें इस्तेमाल के लिए जारी किया जाएगा.” 
गूगल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहली बार नहीं लगा गूगल पर जुर्माना

ये पहली बार नहीं है जब गूगल पर यूरोप के एडवरटाइजिंग नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगा है. इससे पहले 2019 में सर्च इंजन पर EU ने अपने विरोधी सर्च एडवरटाइजर को ब्लॉक करने के लिए 1.49 बिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था.

2019 में ही फ्रेंच डेटा रेगुलेटर CNIL ने EU के डेटा प्रोटेक्शन नियमों के उल्लंघन के लिए कंपनी पर 50 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था.  

EU की कम्पटीशन अथॉरिटी ने 2018 में गूगल पर रिकॉर्ड 4.34 बिलियन यूरो का जुर्माना थोपा था. कंपनी पर आरोप था कि उसने अपने एंड्रॉइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम से विरोधियों को ब्लॉक किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT