Skullcandy ने भारत में पेश किए Sesh ब्लूटूथ इयरबड्स 

दिल्ली में वाहनों की संख्या एक करोड़ के पार, 70 लाख से अधिक हैं दोपहिया वाहन: आर्थिक समीक्षा

भाषा
गैजेट
Published:
दोनों इयरबड तीन-तीन घंटे तक चल सकते हैं
i
दोनों इयरबड तीन-तीन घंटे तक चल सकते हैं

advertisement

फोन एसेसरीज बनाने वाली अमेरिका की कंपनी स्कलकैंडी इंक ने अपने ब्लूटूथ इयरबड्स ‘सैश’ सोमवार को भारतीय बाजार में पेश कर दिए।

ये आम ब्लूटूथ-हेडफोन से छोटे आकार के होते हैं। स्मार्टफोन में से ऑडियो जैक (हेडफोन की लीड लगाने वाले स्थान) खत्म होते जाने के बीच ब्लूटूथ से चलने वाली विविध तरह की फोन एसेसरीज की मांग बढ़ी है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सैश के दोनों इयरबड में से प्रत्येक तीन घंटे तक चलने में सक्षम है। वहीं इनके साथ आने वाला केस (डिब्बा) सात घंटे की अतिरिक्त बैटरी क्षमता देता है। इस तरह यह 10 घंटे तक चलते हैं। इसे आईपी55 रेटिंग मिली हुई है जो पसीना, पानी और धूल रोधी होने के लिए मिली है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT