advertisement
अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में भी अपने Echo स्पीकर्स लाने जा रही है. यूके और जर्मनी जैसे विदेशी मार्केट के बाद अमेजन ने Echo स्पीकर्स को भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है. बड़े बड़े भाषा वैज्ञानिकों, इंजीनियर्स और सॉफ्टवेयर डेवेलपर्स ने बड़ी ही मशक्कत के साथ स्पीकर में लगे Alexa वर्चुअल हेल्पर को अपग्रेड किया है. अब ये स्पीकर भारत के लोगों के लिए हिंग्लिश यानी हिंदी और इंग्लिश के मिक्सचर वाली भाषा में बात करेगा और गाइड करेगा.
बिल्कुल ही भारतीय एक्सेंट में ये Alexa आपसे हिंदी और इंग्लिश में बात करेगा. इस बहुत ही होशियार और स्मार्ट स्पीकर को पता है कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को है न कि 4 जुलाई को साथ ही ये हैप्पी दिवाली और न्यू ईयर की भी बधाई देता है. घर में लिविंग रूम को ये ड्रॉइंग रूम कहता है तो वहीं आप जब शॉपिंग के लिए बाहर जाएं तो जीरा, हल्दी और आटे की लिस्ट को तैयार रखता है.
सिर्फ अमेजन ही नहीं तकनीक की दुनिया के दिग्गज एप्पल और गूगल भी वर्चुअल हेल्पर डिवाइस के बिजनेस में भारत की ओर देख रहे हैं. 125 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या वाले भारत देश में भाषा और कल्चर की विविधताओं को देखते हुए डिवाइस तैयार किए जा रहे हैं. यानी ऐसे डिवाइस आएंगे जिनसे आप अपनी बोलचाल की भाषा में आराम से बात करेंगे.
एप्पल ने पिछले साल ही एडवरटाइजिंग करना शुरू कर दिया था कि उन्हें अपने सॉफ्टवेयर Siri को हिंग्लिश में अपग्रेड करने के लिए हिंदी/इंग्लिश बोलने वाले लोगों की जरूरत है. हाल ही में iPhone 8 और iPhone X जैसे अपने नए फोन में एप्पल ने Siri यूजर्स को की-बोर्ड हिंग्लिश में करने का ऑप्शन दिया. ऐसे में आने वाले वक्त में iPhone के अंदर ही अगर आपसे बात करने वाली और आपको दिशा निर्देश देने वाली आवाज हिंदी में सुनाई देने लगे तो हैरान मत होइएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)