advertisement
Apple का मोस्ट अवेटेड स्पेशल लॉन्च इवेंट में कंपनी ने iPhone 12 के कुल चार मॉडल लॉन्च किए.
5G टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुए इन मॉडल्स में A14 बायोनिक चिपसेट से लैस हैं. कंपनी का कहना है कि A14 बायोनिक चिपसेट दूसरे सभी स्मार्टफोन के प्रोसेसर से कहीं तेज है. ये चारों मॉडल अलग-अलग साइज में OLED डिस्प्ले के साथ आएंगे.
इन दोनों मॉडलों में साइज का फर्क है. जहां मिनी 5.4 इंच सुपर रेटिना डिस्प्ले के साथ है तो iPhone 12 6.1 इंच के डिस्प्ले के साथ है.
इन चारों मॉडल की कीमतों के बारे में बात करें तो iPhone 12 मिनी की शुरुआती कीमत 69,990 रुपये और iPhone 12 की कीमत 79,990 रुपये है. iPhone 12 Pro जहां 119,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा वहीं iPhone 12 Pro Max 129,900 रुपये में.
64GB, 128GB और 256GB के मॉडल में iPhone 12 और iPhone 12 मिनी मिलेंगे. iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को 128GB, 256GB, और 512GB के मॉडल में खरीदा जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)