advertisement
हेडफोन के बाजार में सोनी, बोस और सेनहाइजर को कॉम्पटीशन मिलने वाला है, क्योंकि एपल ने ओवर द इयर हेडफोन AirPods Max लॉन्च कर दिया है. एपल के इस नए वयरलेस हेडफोन में ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है. लॉन्च के बाद से ही इसकी कीमत और डिजाइन सोशल मीडिया पर चर्चे में है. माना जा रहा है कि एक अबतक के सबसे महंगे हेडफोन में से एक है. आइए आपको इसकी कीमत से लेकर फीचर और भारत में कब से मिलेगा इसकी जानकारी देते हैं.
एपल के ओवर द इयर हेडफोन AirPods Max के कई फीचर इसे बाकी हेडफेन से अलग बनाते हैं. ऐपल के मुताबिक इसमें ऐडेप्टिव EQ के साथ ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फीचर है. साथ ही प्रीमियम वायरलेस ब्लूटूथ 5.0 ऑडियो अनुभव के लिए Apple के अपने H1 चिप का सपोर्ट मिला है. एपल के मुताबिक इसमें स्पैटियल ऑडियो, ट्रांसपेरेंसी मोड जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं.
AirPods Max के बॉडी की बात करें तो, Apple ने फिजिकल कंट्रोल और एडवांस्ड सेंसर का एक बहुत अच्छा मिश्रण बनाया है. इसमें एक डिजिटल क्राउन दिया गया है, जो Apple वॉच डिजाइन से प्रेरित है, सटीक वॉल्यूम कंट्रोल के साथ-साथ ऑडियो प्ले या पॉज, ट्रैक करने, कॉल का जवाब देने या बंद कर सकते हैं. मतलब यूजर कॉलिंग को कंट्रोल कर पाएंगे.
अमेरिका में इसके लिए प्री ऑर्डर 8 दिसंबर से शुरू हुआ है, लेकिन भारत में इसे 15 दिसंबर से ऑनलाइन और एप्पल स्टोर से खरीद सकते हैं. वहीं 'एयरपॉड्स मैक्स' की कीमत 59,900 रुपए है. इसकी कीमत जानने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे iPhone x से भी महंगा बता रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)