advertisement
रील्स का मजा अब आप फेसबुक(Facebook) पर भी ले सकते हैं. मंगलवार को फेसबुक के निर्माता ने ऐलान किया है कि रील्स का फीचर फेसबुक पर पूरी दुनिया में उपलब्ध करा रहे हैं. पिछले सितंबर में यू.एस. में सार्वजनिक रूप से लॉन्च होने के बाद, फेसबुक रील मंगलवार 22 फरवरी से 150 से अधिक देशों में वैश्विक स्तर पर उपलब्ध हो रहा है. यह फीचर, जो टिकटॉक खतरे के लिए मेटा की प्रतिक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और क्रिएटर्स को फेसबुक पर शॉर्ट-फॉर्म वीडियो कंटेंट शेयर करने या व्यापक दर्शकों तक पहुंचने के लिए इंस्टाग्राम से क्रॉस-पोस्ट रीलों को शेयर करने की अनुमति देता है.
आज के वैश्विक रोलआउट के साथ-साथ, फेसबुक विज्ञापनों के माध्यम से और जल्द ही, स्टार्स के माध्यम से किएटर्स के लिए अपने रीलों से पैसे कमाने के लिए और अधिक क्रिएटिव टूल और नए तरीके भी पेश कर रहा है
मार्क जुकरबर्ग ने अपनी फेसवुक पोस्ट के जरिए बताया कि रील पहले से ही हमारा अब तक का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ कंटेंट फ़ॉर्मेट है, और आज हम इसे वैश्विक स्तर पर Facebook पर सभी के लिए उपलब्ध करा रहे हैं. हम चाहते हैं कि रील क्रिएटर्स के लिए अपने समुदाय से जुड़ने और जीविका चलाने के लिए सबसे अच्छी जगह हो, इसलिए हम नए मोनेटाइजेशन टूल टूल भी लॉन्च कर रहे हैं.
उन्होंने आगे बताया, हम Facebook रील में रीमिक्स जैसे क्रिएटिव टूल और मौजूदा स्टोरी से रील बनाने की क्षमता जोड़ रहे हैं. हम वीडियो क्लिपिंग टूल भी बना रहे हैं. ताकि लाइव या लंबे प्रारूप वाले, रिकॉर्ड किए गए वीडियो प्रकाशित करने वाले निर्माता विभिन्न फॉर्मेट का टेस्ट कर सकें
मार्क ने आगे बताया कि हम फेसवुक में रील को मोनेटाइजेशन करने का टूल भी दे रहे हैं.जिसकी शुरुआत बैनर और स्टिकर विज्ञापनों जैसे ओवरले विज्ञापनों से कर रहे हैं, ताकि अधिक क्रिएटर विज्ञापन आय अर्जित कर सकें, और हम जल्द ही रीलों के बीच फ़ुल-स्क्रीन और इमर्सिव विज्ञापनों को रोल आउट कर रहे हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)