advertisement
Google I/O 2021 में एंड्रॉयड 12 समेत कई बड़े और दिलचस्प ऐलान हुए हैं. बता दें कि Google I/O एक सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस है, जहां तकनीक की दिग्गज कंपनी उत्पादों और सेवाओं के संबंध में अपनी इनोवेशन क्षमता का प्रदर्शन करती है.
Google I/O 2021 के 5 बड़े ऐलानों पर नजर दौड़ाते हैं:
Google ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के इस अपडेट, Android 12 को "एंड्रॉयड के इतिहास में सबसे बड़ा डिजाइन परिवर्तन" बताया है.
स्क्रीन के टॉप पर लाइट इंडीकेट करेगी कि क्या कोई ऐप डिवाइस के कैमरे या माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा है - Apple iOS के यूजर पहले से ही इस फीचर से परिचित हैं.
यूजर सटीक लोकेशन के बजाय एप्रोक्सीमेट लोकेशन शेयर करने का विकल्प भी चुन सकते हैं.
Wear OS को एक और अपडेट मिला है, जिससे यूजर एक्सपीरिएंस और परफॉर्मेंस में सुधार आएगा. Google का कहना है, सैमसंग और फिटबिट के साथ को-डेवलपल्ड, Wear OS डिवाइस ज्यादा थर्ड पार्टी ऐप्स को सपोर्ट करेंगे, बैटरी लाइफ में काफी सुधार हुआ है, और इसमें विश्व स्तरीय हेल्थ फीचर्स हैं.
Google का कहना है कि वो एक स्मार्टफोन कैमरा बना रहा है जो स्किन टोन को ज्यादा सटीक रूप से दिखाएगा.
कैमरा नए Google Pixel में मौजूद होगा, जो इस साल के अंत में उपलब्ध होगा.
बिजनेस यूजर्स के लिए Google ने 'स्मार्ट कैनवास' का ऐलान किया है. यह Google प्रोडक्टविटी और कोलैबोरेशन टूल्स के साथ इंटीग्रेटेड सिंगल विंडो है, जिसमें डॉक्स, मीट्स, जीड्राइव जैसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले टूल्स शामिल हैं.
स्मार्ट कैनवास अपडेट जारी किया जा रहा है और आने वाले महीनों में इसे नए फीचर्स और टूल्स के साथ अपडेट किया जाएगा.
Google ने ऐलान किया है कि वो एक नए वीडियो चैट सिस्टम पर काम कर रहा है - जहां आप जिस व्यक्ति से चैट कर रहे हैं वह आपके सामने 3D में दिखाई देगा. इस प्रोजेक्ट को "स्टारलाइन" नाम दिया गया है और इसका मकसद वीडियो चैट के लिए अल्ट्रा रियलिस्टिक प्रोजेक्शन्स बनाना है.
(BBC और BS के इनपुट्स समेत)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)