Huawei Mate 30 : लीक से सामने आए ये फीचर

Huawei Mate 30 सीरीज 19 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है

क्विंट हिंदी
गैजेट
Updated:
Huawei Mate 30 सीरीज 19 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है
i
Huawei Mate 30 सीरीज 19 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है
(फोटो: Evan Blass/ट्विटर)

advertisement

Huawei Mate 30 सीरीज 19 सितंबर को जर्मनी के म्यूनिख में लॉन्च होने जा रही है. हालांकि, लॉन्च से पहले ही इस सीरीज के लीक सामने आए हैं. इन लीक के मुताबिक, Mate 30 सीरीज में 4 डिवाइस होंगे- Mate 30 Lite, Mate 30, Mate 30 Pro और Mate 30 Pro Porsche Design. चलिए लीक के हिसाब से एक-एक कर हर डिवाइस पर नजर दौड़ाते हैं.

Mate 30 Pro

लीक तस्वीर के हिसाब से Mate 30 Pro में नॉच के साथ कर्व्ड डिस्प्ले होगी, इस फोन में 4 सेंसर के साथ सर्कुलर रिअर कैमरा सेटअप होगा.

(फोटो: Evan Blass/ट्विटर)

Mate 30 Lite

लीक तस्वीर में Mate 30 Lite को एक स्क्वायर क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ दिखाया गया है. लीक के हिसाब से इस डिवाइस में पंच-होल डिस्प्ले होगी.

(फोटो: Evan Blass/ट्विटर)

Huawei Mate 30

लीक में Huawei Mate 30 में सेल्फी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप होने की जानकारी दी गई है. बताया गया है कि यह डिवाइस ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आएगा, जिनमें से एक स्लॉट 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी.

(फोटो: Evan Blass/ट्विटर)

Mate 30 Porsche Design

(फोटो: Evan Blass/ट्विटर)

लीक के हिसाब से Mate 30 Porsche Design में बैक साइट पर स्क्वायर क्वॉड-कैमरा सेटअप होगा. तस्वीर में फोन की बैक साइड का एक हिस्सा रेड और ब्लैक लेदर जैसा दिख रहा है.

ये भी देखें: मारुती सुजुकी XL6 रिव्यू: बेहतर लुक के साथ Ertiga जैसी परफॉर्मेंस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Sep 2019,02:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT