इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2019: अबकी बार क्या है खास?

इंडियन मोबाइल कांग्रेस अपनी नई टेक्नोलॉजी, और इनोवेशन वाले प्रोडक्ट्स के लिए भी जाना जाता है

क्विंट हिंदी
गैजेट
Updated:
इंडियन मोबाइल कांग्रेस 14 अक्टूबर से शुरू हो रही है
i
इंडियन मोबाइल कांग्रेस 14 अक्टूबर से शुरू हो रही है
(Photo: The Quint)

advertisement

इस साल फिर से इंडियन मोबाइल कांग्रेस का मेला सजने का वक्त आ गया है. इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2019 में इस बार भी टेलीकॉम ऑपरेटर और देशी-विदेशी स्टार्टअप शामिल होंगे. इस बार खास फोकस 5जी एप्लीकेशन पर रहने वाला है, क्यों कि यही टेक्नोलॉजी आगे की जेनरेशन में लोगों को जोड़ने का काम करेगी.

टेलीकॉम मंत्रालय इंडस्ट्री के साथ चर्चा करेगा. इंडियन मोबाइल कांग्रेस अपनी नई टेक्नोलॉजी, और इनोवेशन वाले प्रोडक्ट के लिए भी जाना जाता है. यही सबके आकर्षण का केंद्र रहते हैं.

इंडियन मोबाइल कांग्रेस 14 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. आपको बताते हैं कि इस बार मोबाइल कांग्रेस में क्या-क्या खास रहने वाला है:

1. ये दौर 5G का है

हमने पिछले साल 5जी प्रोडक्ट की भरमार देखी थी. इस साल भी उम्मीद की जा रही है कि मोबाइल कांग्रेस में इन्हीं 5जी प्रोडक्ट की भरमार रहेगी. कई लोगों को उम्मीद थी कि 2019 में भारत में 5जी की नीलामी देखने को मिलेगी, जिससे भारत में 5जी युग की शुरुआत होगी. लेकिन टेलीकॉम कंपनियां 5जी ऑक्शन को लेकर खासी उत्साहित नहीं दिख रही हैं.

वैसे एयरटेल, वोडाफोन यहां तक कि रिलायंस जियो जैसी कंपनियों ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी न करने की वकालत की थी. कार्यक्रम में इस पर कोई फैसला हो सकता है. आपको बता दें कि पिछले दिनों 5जी नेटवर्क में एंट्री को लेकर चीनी कंपनी हुअवाई का नाम आ रहा था.

मोबाइल कांग्रेस में 5जी प्रोडक्ट की भरमार रहेगी(Photo: AP)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2. आकर्षित करेंगे भारतीय स्टार्टअप

पिछले साल मोबाइल कांग्रेस में आया एयर कंडीशनर हेलमेट तो आपको याद ही होगा. पिछले साल ऐसे कई सारे इनोवेटिव गैजेट देखने को मिले थे. इस साल भी उम्मीद की जा रही है ऐसे कुछ अनोखे इनोवेटिव गैजेट देखने को मिलेंगे.

उम्मीद की जा रही है ऐसे कुछ अनोखे इनोवेटिव गैजेट देखने को मिलेंगे(Photo: The Quint)

3. कमाल के प्रोडक्ट तो मिलेंगे ही

हमारे पास प्रोग्राम का पूरा श्येड्यूल तो नहीं है, लेकिन मोबाइल कांग्रेस इवेंट में हुवावेई का सब ब्रान्ड ऑनर अपना स्मार्ट टीवी लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा सभी फोन ब्रान्ड्स अपनी डिवाइस के साथ वहां मौजूद रहेंगे.

ऑनर अपना स्मार्ट टीवी लॉन्च कर सकती है(Photo: The Quint)

4. ब्रॉडबैंड गैजेट पर होगा फोकस

पिछले साल जियो फाइबर सर्विस का डेमो दिया था और अब हम अन्‍य ऑपरेटर और इंटरनेट प्रोवाइडर को भी डिजिटल एरीना में प्रोडक्ट पेश करते देखेंगे. एयरटेल अपनी एक्स स्टीम डिवाइस शोकेस करेगा, इस डिवाइस के जरिए आप टीवी के साथ-साथ OTT प्लेटफॉर्म के कंटेट को भी देख सकेंगे.

एयरटेल अपनी एक्स स्टीम डिवाइस शोकेस करेगा(Photo: The Quint)

हर बार की तरह हम इस बार भी इंडियन मोबाइल कांग्रेस की पूरी कवरेज ग्राउंड जीरो से करेंगे. तो नई टेक्नोलॉजी से लेकर प्रोडक्ट तक की पूरी कवरेज आपको क्विंट पर मिलती रहेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Oct 2019,02:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT