iPhone X का इंतजार, लेकिन गूगल सर्च में iPhone 7 सबसे लोकप्रिय 

64GB वेरिएंट वाले iPhone X के बेस मॉडल की कीमत देश में है 89 हजार रुपए है

द क्विंट
गैजेट
Updated:
(फोटो: <a href="http://www.apple.com/in/iphone-7/">Apple</a>)&nbsp;
i
(फोटो: Apple
null

advertisement

आप अगर नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो आप अकेले नहीं है. दुनियाभर में लगातार लोग iPhone के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं. खास बात ये है कि गूगल ट्रेंड के मुताबिक, फिलहाल iPhone 8, iPhone X के मुकाबले iPhone 7 के लिए कहीं ज्यादा सर्च किया जा रहा है.

iPhone X की डिलिवरी भारत में 3 नवंबर से होने वाली थी. इसकी प्री बुकिंग 27 अक्टूबर से शुरू हुई थी लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद बुकिंग को बंद करना पड़ा था. इसके साथ ही गूगल की नई पिक्सेल सीरीज भी भारत में आ गई है.

यहां देखिए ट्रेंड:

इस ट्रेंड के लिहाज से ये नहीं कहा जा सकता है कि iPhone 7 की बिक्री दूसरे iPhone से ज्यादा है. ट्रेंड इस ओर इशारा करता है कि 3 नवंबर को बाजार में आने जा रहे iPhone X से पहले लोग दूसरे ऑप्शन्स से इसकी तुलना कर रहे हैं. और लोगों को यह भी लग रहा है कि iPhone 7 दूसरे मॉडल्स की तुलना में ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है.

iPhone X का प्री-ऑर्डर शुरू

बता दें कि iPhone X के लिए प्री-ऑर्डर 27 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. वहीं 3 नवंबर को 8 बजे सुबह से ये फोन एपल के रिटेल शॉप और एपल स्टोर्स से खरीदा जाना था. लेकिन प्री-बुकिंग के बाद बने माहौल से लगता है कि डिलिवरी में देरी हो सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

iPhone X, iPhone 8, iPhone 7 बेसिक स्पेसिफिकेशन

(फोटो: एपल)

iPhone X, iPhone 8, iPhone 7 की कीमत

(फोटो: एपल)

64GB वेरिएंट वाले iPhone X के बेस मॉडल की कीमत देश में है 89 हजार रुपए है. वहीं इसके 256GB वेरिएंट की कीमत है 1 लाख 2 हजार रुपए. अमेरिका से तुलना की जाए तो इस फोन की कीमत भारत में 39 फीसदी ज्यादा है. ब्लूमबर्ग क्विंट ने एपल की वेबसाइट पर दी गई कीमत को रुपए में बदलकर ये तुलना की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Nov 2017,04:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT