Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gadget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब डेढ़ गुना ज्यादा भरना होगा मोबाइल बिल, Jio,एयरटेल,वोडा सब महंगे

अब डेढ़ गुना ज्यादा भरना होगा मोबाइल बिल, Jio,एयरटेल,वोडा सब महंगे

महंगा हुआ मोबाइल का इस्तेमाल, हर बड़ी कंपनी ने बढ़ाए दाम

क्विंट हिंदी
गैजेट
Updated:
एयरटेल, वोडा, जियो सब महंगे हुए
i
एयरटेल, वोडा, जियो सब महंगे हुए
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

मोबाइल इस्तेमाल करना अब खासा महंगा हो जाएगा. रविवार को जियो, एयरटेल और वोडाफोन तीनों ने अपने टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया. वोडाफोन और एयरटेल ने अपने प्री-पेड कस्टमर्स के कॉल और डेटा चार्ज 50 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया वहीं रिलायंस जियो ने कहा है कि 6 दिसंबर से शुरू होने वाले उसके अनलिमिटेड प्लान के तहत वॉयस और कॉल चार्ज 40 फीसदी महंगे हो जाएंगे.

वोडाफोन ने 3 दिसंबर से चार्ज बढ़ाने का ऐलान किया है. वोडाफोन ने अपने एंट्री लेवल अनलिमिटेड प्लान की कीमत (वैलिडिटी) 50 फीसदी बढ़ा दी है. अब यह 999 रुपये के बजाय 1499 रुपये में मिलेगा. इसमें डेटा यूज की लिमिट 12 जीबी होगी. एक साल की वैलिडिटी वाला प्लान 41.2 फीसदी महंगा हो गया है. अब यह 1699 रुपये की जगह 2399 रुपये में मिलेगा.

(फोटो: Vodafone)

टेलीकॉम ऑरपरेटर भारती एयरटेल ने रविवार को ऐलान किया कि वह अपने प्री-पेड कस्टमर्स के लिए 3 दिसंबर से कॉल और डेटा प्लान चार्ज बढ़ाने जा रही है . कंपनी ने कहा है कि मौजूदा अनलिमिटेड कैटेगरी में नया प्लान पुराने प्लान से 50 फीसदी महंगा होगा. इनके साथ डेटा और कॉलिंग के फायदे की पेशकश की गई है.’’ कंपनी ने कहा कि वो शुल्क बढ़ोतरी के बदले में उपभोक्ताओं को एयरटेल थैंक्स प्लेटफॉर्म का फायदा देगी. एयरटेल के मुताबिक

  • टैरिफ 50 पैसे से लेकर 2.85 रुपये तक बढ़ा
  • 249 रुपये वाला प्लान अब 448 रुपये
  • 298 का प्लान अब 598 रुपये में
(फोटो: अरूप मिश्रा/क्विंट)

एयरटेल ने मिनिमम चार्ज की दर 35 से बढ़ा कर 49 रुपये कर दी है.

कंपनी ने 998 और 1,699 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर क्रमशः 1,498 और 2,398 रुपये कर दी है. ग्राहकों को 1,498 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 24 जीबी डेटा और 3,600 एसएमएस मिलेंगे. साथ ही इस पैक की वैलिडिटी 365 दिनों की होगी.

एयरटेल यूजर्स को 2,398 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी. वहीं, इस प्लान की समय सीमा 365 दिनों की होगी.

रिलायंस ने भी किया टैरिफ बढ़ाने का ऐलान

वोडा और एयरटेल के बाद रिलायंस जियो ने कहा कि 6 दिसंबर से शुरू होने वाले उसके अनलिमिटेड प्लान के तहत वॉयस और कॉल चार्ज 40 फीसदी महंगे हो जाएंगे. हालांकि कंपनी ने कहा है कि नए प्लान के तहत कस्टमर को तीन सौ फीसदी फायदा होगा. आउटगोइंग कॉल के लिए फेयर यूसेज पॉलिसी लागू की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Dec 2019,07:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT