5 कैमरा वाला Nokia 9 PureView स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत जानिए

भारत में Nokia 9 PureView की कीमत लगभग 50 हजार रुपए रहने वाली है.

क्विंट हिंदी
गैजेट
Published:
NOKIA ने लॉन्च किया नए सीरीज के स्मार्टफोन 
i
NOKIA ने लॉन्च किया नए सीरीज के स्मार्टफोन 
(फोटो:ट्विटर)

advertisement

बार्सिलोना मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में Nokia ने पांच रियर कैमरा सेटअप वाला Nokia 9 PureView स्मार्टफोन लॉन्च किया. इसके अलावा Nokia 4.2, Nokia 3.2, Nokia 1.1 स्मार्टफोन और Nokia 210 फीचर फोन भी लॉन्च हुए.

बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में Nokia 9 PureView स्मार्टफोन को लॉन्च कर Nokia ने स्मार्ट मोबाइल फोन की दुनिया में तहलका मचा दिया है. स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे एमडब्लूसी इवेंट के पहले दिन नोकिया ने Nokia 9 PureView के साथ Nokia 4.2, Nokia 3.2, Nokia 1.1 और फीचर फोन Nokia 210 लॉन्च किए.

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 से पहले ही नोकिया ने अपने नए स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दे दी थी. रविवार रात को कंपनी ने इसे दुनिया के सामने लॉन्च कर दिया है

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या खास फीचर है इस Nokia 9 PureView में?

  • Nokia 9 PureView में 6 जीबी रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
  • फिलहाल अभी यह सिर्फ मिडनाइट ब्लू रंग में ही उपलब्ध है.
  • पहली बार इसमें 5 रियर कैमरा सेटअप दिया है.
  • पहले दो कैमरे 12 मेगापिक्सल के होंगे जो कि सामान्य आरजीबी सेंसर पर काम करेंगे.
  • इसके अलावा मोनोक्रोम सेंसर पर आधारित 3 अन्य 12 मेगापिक्सल के कैमरे हैं.
  • यानि अब एक फोटो को को क्लिक करने के लिए पांच कैमरा.
  • इसमें 5.99 इंच की 2K POLED स्क्रीन लगी है.
  • इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर लगा है.
  • 3,320 mAH की बैटरी के साथ इस फोन में वायरलेस चार्जिंग सुविधा दी गई है

Nokia 9 PureView का बजट?

आप की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने लॉन्चिंग के दौरान Nokia 9 PureView की कीमत 699 डॉलर रखी है. इसके अलावा कुछ बाजारों में इस फोन की प्री-बुकिंग तुरंत ही शुरू जाने की भी सूचना है. इस फोन की बिक्री मार्च महीने में शुरू हो जाएगी.

बताया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत करीब लगभग 50 हजार रुपए रहने वाली है. फिलहाल कंपनी ने भारत में इसके लॉन्च और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. जानकारों का ऐसा मानना है कि जल्द ही यह फोन भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT