वनप्लस 6T vs वनप्लस 6: नए 6T में पुराने से क्या है अलग?

हमने पिछले साल 3T और 5T में कई सारे छोटे बदलाव देखे थे, लेकिन इस बार 6T में वनप्लस में काफी सारे बदलाव किए हैं

क्विंट हिंदी
गैजेट
Published:
(Photo: The Quint)
i
null
(Photo: The Quint)

advertisement

वनप्लस ने 6T स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इससे पहले अनुमान लगाए जा रहे थे कि वनप्लस 2018 में एक और फोन लाएगा. हमने पिछले साल 3T और 5T में कई सारे छोटे बदलाव देखे थे, लेकिन इस बार 6T में वनप्लस में काफी सारे बदलाव किए हैं.

इसकी कीमत 37,999 है और 6,T 6GB RAM और 128GB हार्ड डिस्क से शुरू होता है. लेकिन इस फोन में क्या खास है? जिसके पास पहले से वनप्लस 6 है, क्या उसको ये फोन खरीदना चाहिए? यहां जानिए इन सवालों के जवाब.

वनप्लस 6 के मुकाबले बड़ी स्क्रीन

आपको इस फोन में 6.2 से 6.4 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जिसमें कॉर्निंग ग्लास 6 प्रोटेक्शन है

(Photo: The Quint)

डिजाइन में थोड़े बदलाव किए गए हैं, नए फोन में चिन थोड़ी छोटी रखी गई है

(Photo: The Quint)
(Photo: The Quint)

डिस्प्ले में फाइनप्रिंट सेंसर


इस फोन में स्क्रीन पर ही टच करने पर अनलॉक होता है. (इन डिस्प्ले रीडर) इसमें स्क्रीन पर टच करते ही तेजी से रिस्पॉन्स होता है. ऑक्सीजन OS और स्नैपड्रेगन 845 का इस्तेमाल इस तेजी के पीछे की वजह है.

(Photo: The Quint)

हार्डवेयर और कैमरा पहले जैसा


OnePlus 6T में पहले जैसा ही स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर मिलेगा, जिसमें 6 या 8GB RAM होगी, 256GB non-expandable स्टोरेज के साथ.

(Photo: The Quint)

6T में हैडफोन जैक नहीं लगाया है.

(Photo: The Quint)

कैमरा में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. कैमरा वैसा ही 20 और 16 मेगापिक्सल का है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT