advertisement
स्मार्टफोन के साथ स्मार्टवॉच का मार्केट भी तेजी से बढ़ रहा है. सैमसंग ने बुधवार को भारत में 2 नए स्मार्टवॉच लॉन्च किए. दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने अपने नए गियर स्पोर्ट्स स्मार्टवॉच और गियर फिट2 प्रो स्पोर्ट्स फिटनेस बैंड को लॉन्च किया. इनकी कीमत क्रमश: 22,990 रुपये और 13,950 रुपये रखी गई है.
देश में वियरेबल डिवाइसों की मांग बढ़ने लगी है. सैमसंग ने साल 2017 की पहली छमाही में कीमतों के लिहाज से प्रीमियम स्मार्टवॉच बाजार में 50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इसमें सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टवॉच गियर एस3 का सबसे बड़ा योगदान है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
गियर स्पोर्ट में 1.2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और घूमनेवाला बेजल यूजर इंटरफेस (यूआई) है. इसमें 300 एमएएच की बैटरी लगी है. इसे वायरलेस तरीके से चार्ज किया जा सकता है. वहीं गियर फिट2 प्रो में 200 एमएएच की बैटरी है.
गियर फिट2 प्रो ग्राहकों के लिए ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. ये दोनों ही गैजेट्स जीपीएस की सुविधा से लैस है. गियर स्पोर्ट और गियर फिट2 प्रो को कंपनी ने कुछ सुधार के साथ पेश किया है. अब इसमें ज्यादा पावरफुल वॉटर रेजिस्टेंस दिया गया है. यानी अब यह दोनों डिवाइस यूजर्स को सिर्फ बारिश या शॉवर में इस्तेमाल करने की अनुमति ही नहीं देगा, बल्कि यूजर इनका इस्तेमाल स्विमिंग करते समय भी कर सकते हैं. साथ ही इनमें कुछ एप्स भी शामिल होंगे, जैसे कि अंडर आर्मर रेकॉर्ड, माई फिटनेस पाल, मैप माई रन, एंडोमोंडो फॉर न्यूट्रिशन, स्लीप और फिटनेस ट्रैकर.
ये दोनों ही गैजेट्स आपकी गतिविधियों को खुद पहचान सकते हैं, जिनमें चलना-फिरना, दौड़ना, डांस करना और बास्केटबॉल खेलने जैसी गतिविधियां शामिल हैं.
(इनपुट: IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)