advertisement
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्च में लांच करने की योजना बनाई है. ये फोल्डेबल फोन पूरी तरह से खोलने पर टैबलेट बन जाएगा और मुड़ी हुई स्थिति में फोन का काम करेगा.
दक्षिण कोरियाई कंपनी फरवरी में पांचवीं पीढ़ी (5G) के नेटवर्क-संचालित फ्लैगशिप गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन से पर्दा हटाएगी.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष और कंपनी के मोबाइल कारोबार के प्रमुख कोह दोंग-जिन ने पिछले हफ्ते कहा था कि कंपनी 2019 की पहली छमाही में एक फोल्डेबल स्मार्टफोन उतारेगी.
सैमसंग फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में फोल्डेबल स्मार्टफोन को प्रदर्शित करेगी, उसके बाद मार्च में इसे आधिकारिक रूप से लांच कर दिया जाएगा.
हालांकि अभी तक फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत का निर्धारण नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसकी कीमत 1770 डॉलर यानी की करीब 1.30 लाख हो सकती है. इस फोन की इतनी ऊंची कीमत होने के कारण इसकी सीमित बिक्री का ही अनुमान लगाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)