Disappearing Message-वॉट्सऐप के इस नए फीचर को कैसे करें शुरू,जानिए

इस FAQs में जानिए Disappearing Messages से जुड़े हर सवाल का जवाब.

क्विंट हिंदी
गैजेट
Updated:
i
null
null

advertisement

WhatsApp ने आखिरकार भारत में Disappearing Message (डिसअपियरिंग मैसेज) अपडेट रिलीज कर दिया है. इस फीचर के तहत, आपके मैसेज 7 दिनों के अंदर अपने आप गायब हो जाएंगे. ये फीचर एंड्रॉयड, आईओएस, WhatsApp वेब पर उपलब्ध होगा. तो क्या है WhatsApp का ये लेटेस्ट फीचर और कैसे करेगा काम? आप कैसे इसे अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस FAQs में जानिए हर सवाल का जवाब.

एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन में डिसअपियरिंग मैसेज फीचर को कैसे शुरू कर सकते हैं?

मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को चालू करने के लिए यूजर को ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • अपनी डिवाइस पर WhatsApp चैट खोलिए.कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक करिए.
  • आपको ऊपर ही Disappearing Messages का ऑप्शन दिखेगा.
  • इसपर क्लिक करने के बाद इसे ऑन कर दीजिए.
  • ये ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद इस चैट के मैसेज 7 दिनों पर डिलीट हो जाएंगे.

इस ऑप्शन को बंद कैसे करें?

पहले वाले ऑप्शन की तरह ही, Disappearing Messages ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद इसे ऑफ कर दीजिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या इस फीचर को KaiOS पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है?

KaiOS लाइनक्स बेस्ड एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है. इस फीचर का इस्तेमाल इसपर भी किया जा सकता है. इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:

  • WhatsApp Chat ओपन करें.
  • व्यू कॉन्टैक्ट में जाएं और ओके करें.
  • Disappearing Messages सलेक्ट कर एडिट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ऑन सलेक्ट कर ओके प्रेस करें.

क्या फोटो और वीडियो पर भी काम करता है ये फीचर?

आप जिस भी WhatsApp चैट के लिए ये ऑप्शन सलेक्ट करते हैं, उसमें सभी मैसेज 7 दिनों के बाद डिलीट हो जाएंगे. अगर आपने चैट को कहीं क्लाउड पर सेव किया है, तो वहां वो चैट मौजूद रहेंगी.

इसी तरह, अगर कोई आपको फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट्स भेजता है, तो वो मैसेज भी चैट से डिलीट हो जाएंगी, लेकिन आपके फोन की गैलरी में वो सेव रहेंगी.

क्या ये फीचर ग्रुप चैट के लिए भी है?

ग्रुप चैट में, केवल एडमिन ही इस फीचर को ऑन और ऑफ कर सकता है.

WhatsApp ने अपने FAQ में बताया है, “अगर डिसापियरिंग मैसेज को उस चैट में भेजा जाता है जहां ये फीचर ऑफ है, तो मैसेज उस फॉर्वर्डड चैट में दिखाई नहीं देगा. अगर यूजर मैसेज गायब होने से पहले बैकअप कर लेता है, तो वो बैकअप में सेव हो जाएगा.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Nov 2020,01:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT