Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gadget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वोटर गण कृपया ध्यान दें,WhatsApp पर आया मैसेज सच या झूठ,ऐसे पकड़ें

वोटर गण कृपया ध्यान दें,WhatsApp पर आया मैसेज सच या झूठ,ऐसे पकड़ें

चुनावी मौसम है खबरों की भरमार है. इन्हीं खबरों की भरमार के बीच से आप तक कई सारी फेक न्यूज भी पहुंच रहीं है

क्विंट हिंदी
गैजेट
Updated:
i
null
null

advertisement

चुनावी मौसम है खबरों की भरमार है. इन्हीं खबरों की भरमार के बीच से आप तक कई सारी फेक न्यूज भी पहुंच रहीं है, जिन पर आप आसानी से यकीन कर लेते हैं. आप तक ज्यादातर फेक न्यूज व्हाट्सएप के जरिए पहुंचतीं है. बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुकाबले व्हाट्सएप पर फेक न्यूज फैलाना आसान है.

फेक न्यूज की समस्या से निपटने के लिए अब व्हाट्सएप ने कमर कस ली है. फेक न्यूज से बचने के लिए इस लोकसभा चुनाव के मद्देनजर व्हाट्सएप कुछ नए फीचर्स लेकर आया है.

जानिए वो फीचर्स-

  1. फेक न्यूज से निपटने के लिए WhatsApp ने नई सर्विस 'चेकप्वॉइंट टिपलाइन' लॉन्च की है.
  2. इंडिया के 20 करोड़ वॉट्सऐप यूजर्स के लिए ये सर्विस मंगलवार को लॉन्च की गई.
  3. इंडिया में यूजर्स अब गलत सूचना या अफवाहों को WhatsApp पर Checkpoint Tipline (+91-9643-000-888) भेज सकते हैं.
  4. यूजर के टिपलाइन के साथ मैसेज शेयर करने के बाद, प्रोटो का वेरीफिकेशन सेंटर मैसेज सही है या नहीं ये जांचने के बाद यूजर को बताएगा कि मैसेज में किया गया दावा सच है झूठ.
  5. इस सर्विस को इंडिया की मीडिया स्किलिंग स्टार्ट-अप प्रोटो ने लॉन्च किया है.
  6. टिपलाइन रिसर्च के लिए चुनावों के दौरान फेक न्यूज का एक डेटाबेस बनाने में भी मददगार होगा.
  7. WhatsApp का ये वेरिफिकेशन सेंटर मैसेज, फोटो और वीडियो लिंक को इंग्लिश के अलावा चार भाषाओं में चेक करेगा
  8. चुनावों के दौरान देश में कई क्षेत्रों में फैल रही गलत न्यूज सबमिट करने के लिए प्रोटो जमीनी स्तर पर भी संगठनों के साथ काम करेगा.
  9. WhatsApp का ये कदम इंडिया में बढ़ती फेक न्यूज के बाद आया है
  10. इसके पहले भी फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए वॉट्सऐप ने मैसेज को फॉरवर्ड करने की संख्या को सीमित कर 5 कर दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Apr 2019,11:46 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT