advertisement
आने वाले लोकसभा चुनावों के दौरान फेक न्यूज से निपटने के लिए WhatsApp ने नई सर्विस 'चेकप्वॉइंट टिपलाइन' लॉन्च की है. इंडिया के 20 करोड़ वॉट्सऐप यूजर्स के लिए ये सर्विस मंगलवार को लॉन्च की गई.
WhatsApp ने बयान में कहा, 'इस सर्विस को इंडिया की मीडिया स्किलिंग स्टार्ट-अप प्रोटो ने लॉन्च किया है. टिपलाइन रिसर्च के लिए चुनावों के दौरान फेक न्यूज का एक डेटाबेस बनाने में भी मददगार होगा.'
WhatsApp का ये वेरिफिकेशन सेंटर मैसेज, फोटो और वीडियो लिंक को इंग्लिश के अलावा चार भाषाओं में चेक करेगा. इसमें हिंदी, तेलुगू, बंगाली और मलायालम शामिल हैं.
चुनावों के दौरान देश में कई क्षेत्रों में फैल रही गलत न्यूज सबमिट करने के लिए प्रोटो जमीनी स्तर पर भी संगठनों के साथ काम करेगा.
WhatsApp का ये कदम इंडिया में बढ़ती फेक न्यूज के बाद आया है. पिछले साल इस प्लेटफॉर्म पर वायरल फेक न्यूज के चलते कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इसके बाद केंद्र सरकार ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए वॉट्सऐप को इसपर लगाम लगाने के लिए कहा था.
वॉट्सऐप ने मैसेज को फॉरवर्ड करने की संख्या को सीमित कर 5 कर दिया था. इसके अलावा वॉट्सऐप फॉरवर्ड लेबल भी लेकर आया था, जिससे यूजर्स को पता चल पाए कि उन्हें आया मैसेज सेंडर ने खुद न लिखकर, फॉरवर्ड किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)