Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gadget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए इमेज सर्च का फीचर लाएगा WhatsApp

फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए इमेज सर्च का फीचर लाएगा WhatsApp

इस फीचर के साथ यूजर वॉट्सऐप पर फोटो को वेब पर सर्च कर सकते हैं

क्विंट हिंदी
गैजेट
Published:
इस फीचर के साथ यूजर वॉट्सऐप पर  फोटो को वेब पर सर्च कर सकते हैं
i
इस फीचर के साथ यूजर वॉट्सऐप पर फोटो को वेब पर सर्च कर सकते हैं
(फोटो: iStock)

advertisement

फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए वॉट्सऐप ने अब कमर कस ली है. वॉट्सऐप अब एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे रिवर्स इमेज सर्च किया जा सकेगा. इस फीचर के साथ यूजर वॉट्सऐप पर भेजी या रिसीव की गई किसी भी फोटो को वेब पर सर्च कर सकते हैं.

Wabetainfo.com के मुताबिक वॉट्सऐप ने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए इस अपडेट को सबमिट किया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप अपने बीटा चैनल पर अभी इस फीचर पर काम कर रहा है, ताकि इसमें कोई कमी न रह जाए. इसलिए इमेज सर्च का फीचर अभी वॉट्सऐप में उपलब्ध नहीं कराया गया है.

रिवर्स इमेज सर्च से ये पता लगाया जा सकता है कि वो फोटो इससे पहले कभी इंटरनेट पर अपलोड की गई है या नहीं. इससे फोटो की प्रामाणिकता का पता लगाया जा सकता है.

इस नए फीचर की मदद से यूजर गूगल पर चैट से इमेज को अपलोड कर सकेंगे. इसके बाद वॉट्सऐप के इन-ऐप ब्राउजर में इसका रिजल्ट देखा जा सकेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत में काम आएगा फीचर

वॉट्सऐप का ये नया फीचर फेक न्यूज से निपटने में काफी काम आएगा. भारत में खासकर वॉट्सऐप का ये फीचर उपयोगी साबित हो सकता है, जहां इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है.

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर वॉट्सऐप फेक न्यूज को रोकने के लिए काफी काम कर रहा है. पिछले साल फेक न्यूज से निपटने की कोशिश में वॉट्सऐप ने कुछ ऐड कैंपेन भी चलाए थे. इसमें यूजर्स को वॉट्सऐप पर मिली किसी भी जानकारी को आगे फॉरवर्ड करने के बारे में जागरुक होने के लिए कहा गया था.

इसके अलावा वॉट्सऐप ऐप में Forward टैग भी लेकर आया है, ताकि रिसीव करने वाले यूजर्स को पता चल सके कि मैसेज सेंडर ने खुद लिखा है या उसे किसी ने भेजा है. इसके साथ ही वॉट्सऐप फॉरवर्ड की लिमिट भी भारत में घटाकर 5 कर दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT