ये है दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप, वजन 1 किलो से भी कम

चीनी कंपनी Magic Ben ने एक छोटा लैपटॉप Meg1 लॉन्च किया है

क्विंट हिंदी
गैजेट
Published:
दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप Meg1
i
दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप Meg1
(फोटोः Altered by Quint Hindi)

advertisement

दुनियाभर में लोग छोटे और कम वजन के गैजेट्स के दिवाने हैं एक वक्त था जब स्मार्टफोन की बड़ी स्क्रीन का क्रेज था लेकिन अब छोटी स्क्रीन का क्रेज बढ़ रहा है. अब इसमें लैपटॉप भी शामिल हो गया है. चीनी कंपनी मैजिक बेन (Magic Ben) ने एक छोटा लैपटॉप लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह टचपैड के साथ दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप है.

चीनी कंपनी Magic Ben ने लैपटॉप का नाम Meg1 रखा है. इस लैपटॉप का वजन 1 किलोग्राम से भी कम 700 ग्राम है और इसका साइज A5 शीट से भी कम है. 

Meg1 लैपटॉप में क्या है खास

टेक रडार के मुताबिक, यह दुनियाभर के बाजार में मिलने वाली सबसे छोटा नोटबुक है. जिसका वजन 1 किलोग्राम से भी कम है. यह आसानी से आपकी हथेली पर आ सकता है. इस लैपटॉप की खासियत ये भी है कि, यह छोटा होते हुए भी इसमें की-बोर्ड, टचपैड और इन बिल्ट स्टोरेज है. लैपटॉप में ऐप्पल के मैकबुक के मुकाबले अधिक पोर्ट्स दिए गए हैं.

Meg1 लैपटॉप के फीचर्स

Meg1 लैपटॉप की स्क्रीन का साइज 20.7 x 14.6 x 1.8cm है जो A5 शीट से भी कम है. इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसका रिजॉल्यूशन 2560x1600 पिक्सल का है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16 जीबी रैम दिया गया है और 512 जीबी स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है. लैपटॉप में Intel Core M3 प्रोसेसर दिया गया है, जो काफी दमदार है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Meg1 की बैटरी पॉवर

इस लैपटॉप में 30AHr की बैटरी दी गई है. बताया जा रहा है कि यह 7 घंटे तक बैकअप देगी. खास बात है कि लैपटॉप बैटरी को पावर बैंक से भी चार्ज किया जा सकता है. हालांकि, लैपटॉप छोटे होने की वजह से इसमें वेबकैम नहीं दिया गया है.

यह लैपटॉप बाजार में कई ऑनलाइन प्लेटफॉम पर मिल रहा है. इसके बेस मॉडल की कीमत 620 डॉलर यानी की करीब 42,000 रुपये है. इस पॉकेट फ्रैंडली लैपटॉप की कीमत इस तरह के फीचर्स वाले लैपटॉप से कम बताई जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT