advertisement
दुनियाभर में लोग छोटे और कम वजन के गैजेट्स के दिवाने हैं एक वक्त था जब स्मार्टफोन की बड़ी स्क्रीन का क्रेज था लेकिन अब छोटी स्क्रीन का क्रेज बढ़ रहा है. अब इसमें लैपटॉप भी शामिल हो गया है. चीनी कंपनी मैजिक बेन (Magic Ben) ने एक छोटा लैपटॉप लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह टचपैड के साथ दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप है.
टेक रडार के मुताबिक, यह दुनियाभर के बाजार में मिलने वाली सबसे छोटा नोटबुक है. जिसका वजन 1 किलोग्राम से भी कम है. यह आसानी से आपकी हथेली पर आ सकता है. इस लैपटॉप की खासियत ये भी है कि, यह छोटा होते हुए भी इसमें की-बोर्ड, टचपैड और इन बिल्ट स्टोरेज है. लैपटॉप में ऐप्पल के मैकबुक के मुकाबले अधिक पोर्ट्स दिए गए हैं.
Meg1 लैपटॉप की स्क्रीन का साइज 20.7 x 14.6 x 1.8cm है जो A5 शीट से भी कम है. इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसका रिजॉल्यूशन 2560x1600 पिक्सल का है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16 जीबी रैम दिया गया है और 512 जीबी स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है. लैपटॉप में Intel Core M3 प्रोसेसर दिया गया है, जो काफी दमदार है.
इस लैपटॉप में 30AHr की बैटरी दी गई है. बताया जा रहा है कि यह 7 घंटे तक बैकअप देगी. खास बात है कि लैपटॉप बैटरी को पावर बैंक से भी चार्ज किया जा सकता है. हालांकि, लैपटॉप छोटे होने की वजह से इसमें वेबकैम नहीं दिया गया है.
यह लैपटॉप बाजार में कई ऑनलाइन प्लेटफॉम पर मिल रहा है. इसके बेस मॉडल की कीमत 620 डॉलर यानी की करीब 42,000 रुपये है. इस पॉकेट फ्रैंडली लैपटॉप की कीमत इस तरह के फीचर्स वाले लैपटॉप से कम बताई जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)