advertisement
सर्च इंजन गूगल (Google) ने यूट्यूब समेत अपने प्लेटफॉर्म से 59 हजार से ज्यादा लिंक्स हटाए हैं. गूगल ने ये जानकारी अपनी ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में दी है. नए आईटी नियमों (IT Rules 2021) के तहत, 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया इंटरमीडियरी को प्राप्त शिकायतों की संख्या और उसपर क्या कार्रवाई की गई है, इसका खुलासा करने को कहा गया है.
कंटेंट हटाने से संबंधित शिकायतें, यूट्यूब समेत सभी गूगल प्रोडक्ट्स पर रजिस्टर्ड थे.गूगल ने डेटा के साथ डिटेल्ड रिपोर्ट पेश करने के लिए दो महीने का समय मांगा है.
ट्विटर का कंपटीशन, स्वदेशी प्लेटफॉर्म कू ने अपनी ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में बताया कि उसने 1200 से ज्यादा पोस्ट हटाए. कंपनी ने जून की रिपोर्ट में बताया कि उसे 5,502 शिकायतें मिलीं, जिसमें से 22.7% (1253 पोस्ट) हटाए गए.
फेसबुक ने कहा है कि वो 2 जुलाई को अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंपेगा. अधिक विस्तृत रिपोर्ट 15 जुलाई को पेश की जाएगी. वहीं, ट्विटर ने अभी तक रिपोर्ट सबमिट करने के लिए कोई डेडलाइन नहीं दी है.
भारत सरकार ने 25 फरवरी 2021 को नए आईटी नियम जारी किए थे, जो 26 मई से लागू हो चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)