Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 आज से Google के नए नियम और शर्तें: यूजर्स के लिए क्या हैं मायने?

आज से Google के नए नियम और शर्तें: यूजर्स के लिए क्या हैं मायने?

31 मार्च से गूगल के नए नियम और शर्तें लागू

क्‍व‍िंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
31 मार्च से Google के नए नियम और शर्तें लागू हो रहे हैं
i
31 मार्च से Google के नए नियम और शर्तें लागू हो रहे हैं
(फोटो : गूगल पॉलिसी पेज)

advertisement

31 मार्च से Google के नए नियम और शर्तें लागू हो रहे हैं और कंपनी अपने यूजर्स को बदलावों के बारे में मेल पर विवरण भेजकर सचेत करती रही है. प्रकाशित पॉलिसियों के मुताबिक, कुल चार बदलाव किए जा रहे हैं, जो यूजर्स के लिए पठनीयता और संचार में सुधार करने का दावा करता है (भाषा के संदर्भ में).

इसके अलावा, Google अपने अन्य प्रोडक्ट्स जैसे ड्राइव और क्रोम को भी दायरे में ला रहा है, लेकिन इसकी गोपनीयता नीतियों में किसी भी बदलाव की उम्मीद नहीं है. इन सभी से एंड यूजर्स के लिए एक बड़ा अंतर बनने की संभावना नहीं है.

गूगल ने अपने यूजर्स को भेजे गए अलर्ट में कहा है, “हम अपनी सेवा की शर्तों को अपडेट कर रहे हैं. 31 मार्च 2020 को प्रभावी होने से पहले हमारे नए नियमों को जान लें”

इस बात की संभावना है कि पिछले कुछ वर्षों में डेटा से संबंधित कई घटनाओं के सामने आने के बाद और यूरोपीय संघ द्वारा कंपनी को गड़बड़ियों पर घेरने के बाद इन संशोधनों को लागू किया जा रहा है.

गूगल ने इन बदलावों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा है, "ये बदलाव एक विकसित विनियामक माहौल को दर्शाते हैं और साथ ही हम यूजर्स के साथ कैसे संवाद करते हैं, इसे सरल बनाने के लिए ये हमारी मौजूदा कोशिशें हैं"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Google के नियम और शर्तों में बदलाव

  1. बेहतर पठनीयता: जबकि हमारी शर्तें एक कानूनी दस्तावेज बनी हुई हैं, हमने उपयोगी जानकारी के लिंक जोड़कर और परिभाषाएं मुहैया करवाते हुए उन्हें समझने में आसान बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है.
  2. बेहतर संचार: हमने स्पष्ट रूप से समझाया है कि जब हम अपनी सेवाओं में बदलाव करेंगे (जैसे किसी सुविधा को जोड़ना या हटाना) और जब हम किसी यूजर्स की पहुंच को प्रतिबंधित या समाप्त कर देंगे. जब कोई परिवर्तन हमारी सेवाओं पर आपके अनुभव को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है, तो हम आपको सूचित करने के लिए और ज्यादा कोशिश करेंगे.
  3. Google Chrome, Google Chrome OS और Google Drive को शर्तों में जोड़ना: हमारी बेहतर शर्तें अब गूगल क्रोम, गूगल क्रोम ओएस और गूगल ड्राइव को कवर करती हैं, जिनकी सर्विस स्पेसिफिक शर्तें और नीतियां भी हैं, जो आपको उन सेवाओं को समझने में मदद करती हैं, जो अनोखी हैं.
  4. हमारी प्राइवेसी पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं: हम गूगल प्राइवेसी पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं और हमने आपकी जानकारी के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं किया है. एक रिमाइंडर के रूप में, आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स की समीक्षा करने और अपने डेटा का उपयोग कैसे किया जाता है, इसकी समीक्षा करने के लिए आप हमेशा अपने गूगल अकाउंट पर जा सकते हैं.

आपकी प्राइवेसी पर क्या असर होगा?

गूगल का कहना है कि यह प्राइवेसी पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं कर रहा है, लेकिन यह यूजर्स को कंपनी द्वारा संचित डेटा की निगरानी करने और अगर जरूरी हो तो चीजों को हटाने का विकल्प दे रहा है.
दिलचस्प है कि गूगल लोगों को इन नियमों और शर्तों को स्वीकार नहीं करने और अपने किसी भी प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करने से रोकने का मौका दे रहा है. गूगल ने यहां उल्लेख किया है, "अगर आप नई शर्तों से सहमत नहीं हैं, तो आपको अपने कंटेंट को हटा देना चाहिए और सेवाओं का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए,"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT