advertisement
गूगल ने अपने मैप में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर्स को COVID-19 से संबंधित ट्रैवल प्रतिबंधों की जानकारी मिलेगी जिससे यूजर्स को अपनी यात्रा को सुविधाजनक तरीके से प्लान करने में सहायता होगी.
गूगल ने अपने बयान में आगे कहा है कि गूगल मैप के इस नए अपडेट से आप यह जान सकेंगे कि एक खास समय में रेलवे स्टेशन पर कितनी भीड़ हो सकती है. इससे आपको यह भी पता चल सकेगा कि किसी खास रूट पर किस समय पर बसें चल रही हैं.
कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में आगे बताया है कि अर्जेंटीना, फ्रांस, भारत, नीदरलैंड, अमेरिका और इंग्लैड सहित कई दूसरे देशों में ये ट्रांजिट अलर्ट सुविधा शुरु की जायेगी. इस फीचर में COVID-19 से संबंधित चेकप्वाइंट, अंतराष्ट्रीय सीमा को पार करने से संबंधित प्रतिबंधों को भी जानने की सुविधा होगी. यह सुविधा कनाडा, मैक्सिको और अमेरिका को ध्यान में रखकर जोड़ी गई है.
हाल के महीने में गूगल ने दुनिया के 131 देशों के अरबों गूगल यूजर्स के फोन के एनालिसिस के माध्यम से यह जानने की कोशिश की है कि लोगों की आवागमन गतिविधियां कैसी हैं और क्या लोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बताए गए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का सही तरीके से पालन करते हैं या नहीं.
गूगल ने पूरी दुनिया को डिजिटली मैप करने के लिए कई अरब डॉलर का निवेश किया है. हर महीने दुनियाभर के औसतन करीब 1 अरब लोग गूगल के इस फ्री नेविग्रेएशन ऐप का उपयोग करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)