Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 गूगल मीट का नया ग्रीन रूम फीचर लॉन्च, चेक कर सकेंगे क्वॉलिटी 

गूगल मीट का नया ग्रीन रूम फीचर लॉन्च, चेक कर सकेंगे क्वॉलिटी 

Google Meet: यहां यूजर लाइटिंग से लेकर कॉल के लिए पोजिशन चेक कर सकते हैं.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
Google Meet: गूगल मीट का नया ग्रीन रूम फीचर लॉन्च, चेक कर सकेंगे क्वॉलिटी    
i
Google Meet: गूगल मीट का नया ग्रीन रूम फीचर लॉन्च, चेक कर सकेंगे क्वॉलिटी   
null

advertisement

Google Meet के अंदर यूजर्स को अब एक नया फीचर देखने को मिलेगा. नए फीचर की मदद से यूजर्स गूगल मीट जॉइन करने से पहले अपनी ऑन-कॉल ऑडियो और विडियो क्वॉलिटी को चेक कर सकेंगे. इसके लिए गूगल मीट में ग्रीन रूम को लॉन्च किया गया है. यहां यूजर लाइटिंग से लेकर कॉल के लिए पोजिशन चेक कर सकते हैं.

गूगल मीट के इस नए फीचर को 'Check your audio and video' पर क्लिक कर ऐक्सेस किया जा सकता है. Google Meet का यह बटन गूगल मीट कॉल से पहले दिख जाएगा.

इस पर टैप करने के बाद ग्रीम रूम खुल जाता है. यहां यूजर यह तय कर सकते हैं कि उन्हें गूगल मीट कॉल के लिए कौन सा माइक्रोफोन, स्पीकर और कैमरा यूज करना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस फीचर की खास बात यह है कि इसकी मदद से यूजर खराब साउंड क्वॉलिटी, म्यूट माइक्रोफोन के साथ ही बैकग्राउंड नॉइज को भी चेक कर सकते हैं. सबकुछ चेक करने के बाद अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो गूगल वॉर्निंग डिस्प्ले करने के साथ ही उसे ठीक करने का तरीका भी बताएगा.

गूगल ने हाल में गूगल मीट के लिए ट्रबलशूटिंग मेन्यू भी लॉन्च किया था. इसके जरिए यूजर्स को गूगल मीट की क्वॉलिटी को बेहतर करने में काफी मदद मिल रही है.

गूगल मीट का यह नया फीचर गूगल वर्कस्पेस एसेंशियल्स, बिजनस स्टार्टर्स, बिजनस स्टैंडर्ड, बिजनस प्लस, एंटरप्राइज एसेंशियल्स, एंटरप्राइज स्टैंडर्ड और एंटरप्राइज प्लस के साथ ही G Suite बेसिकस बिजनस, एजुकेशन, एंटरप्राइज फॉर एजुकेशन और नॉन-प्रॉफिट कस्टमर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT