Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Google ने आज बीजिंग Winter Olympics Games के लिए तैयार किया खास Doodle

Google ने आज बीजिंग Winter Olympics Games के लिए तैयार किया खास Doodle

Olympic Games Beijing 2022: 90 देशों के लगभग 3,000 एथलीट इस शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने के लिए तैयार हैं.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Winter Olympics Games</p></div>
i

Winter Olympics Games

(फोटो-गूगल)

advertisement

Google Doodle Winter Olympics in Beijing: चीन की राजधानी बीजिंग में आज 4 फरवरी से शीतकालीन ओलंपिक 2022 (Olympic Games Beijing 2022) शुरू हो रहे है. Google ने आज होने वालें इस कार्यक्रम को अपने डूडल पर एक एनिमेटिड रूप में दिखाया है जिसमें ओलंपिक के दौरान होने वाली कुछ घटनाएं देखी जा सकती है.

Google के डूडल में कार्टून जानवरों को आइस हॉकी, फिगर स्केटिंग और स्कीइंग जैसे खेल आयोजनों में भाग लेते दिखाया गया है.

शीतकालीन ओलंपिक 2022 की शुरुआत के लिए आज 4 फरवरी को बीजिंग के नेशनल स्टेडियम, जिसे बर्ड्स नेस्ट के रूप में भी जाना जाता है, में एक उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा.

90 देशों के लगभग 3,000 एथलीट इस शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने के लिए तैयार हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शीतकालीन ओलंपिक के प्रतिभागी अल्पाइन स्कीइंग, फिगर स्केटिंग, स्नोबोर्डिंग, आइस हॉकी, बायथलॉन, कर्लिंग, बोबस्ले, नॉर्डिक कंबाइंड जैसे खेलों में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम को दुनिया भर में टेलीविजन के माध्यम से देखा जा सकेगा.

बीजिंग में 2022 शीतकालीन ओलंपिक का समापन 20 फरवरी को बीजिंग के नेशनल स्टेडियम में होगा. समारोह में ओलंपिक ध्वज मिलान और कॉर्टिना-डी'एम्पेज़ो के इतालवी शहरों के मेयरों को पारित किया जाएगा, जो 2026 में शीतकालीन खेलों की मेजबानी करेंगे. 2026 के शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन 6 फरवरी से 22 फरवरी के बीच होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Feb 2022,09:15 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT