Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Happy New Year 2021: अपने दोस्तों को स्टीकर्स और Gifs ऐसे भेजें

Happy New Year 2021: अपने दोस्तों को स्टीकर्स और Gifs ऐसे भेजें

Happy New Year 2021: Google Play Store पर थर्ड-पार्टी एप्स डाउनलोड कर अपनों को नए साल की बधाई दे सकते है. 

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
Happy New Year 2021: अपने दोस्तों को स्टीकर्स और Gifs ऐसे भेजें
i
Happy New Year 2021: अपने दोस्तों को स्टीकर्स और Gifs ऐसे भेजें
null

advertisement

WhatsApp New Year stickers 2021: WhatsApp पहले से ही कई तरह के स्टीकर ऑफर करता है. लेकिन अगर आप कुछ क्रियेटिव स्टीकर्स के जरिये अपने दोस्तों व प्रियजनों को नव वर्ष की बधाई देना चाहते है. तो आप Google Play Store पर थर्ड-पार्टी एप्स डाउनलोड कर अपनों को नए साल की बधाई दे सकते है.

WhatsApp New Year stickers 2021 on WhatsApp: ऐसे करें सेंड

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और टाइप करें New Year 2021 Stickers for WhatsApp.
  • ऐप स्टोर पर नए साल के कई स्टिकर देखने को मिलेंगे.
  • आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी ऐप का चयन कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपकों "हैप्पी न्यू ईयर 2021 स्टिकर" ऐप डाउनलोड करना होगा.
  • आप हर स्टिकर पैक को खोल सकते हैं और जांच सकते हैं कि कौन अधिक सुंदर लग रहा है.
  • इसके बाद इन स्टिकर्स को अपने दोस्तों को भेजने के लिए आपको ‘Add to WhatsApp’ पर क्लिक करना होगा.
  • ऐसा करने के बाद आप आसानी से उसे अपने जानने वालों को भेज सकते हैं.
  • एक बात का ध्यान रखें कि स्टिकरपैक को वॉट्सऐप पर ऐड करने के लिए आपको कम से कम तीन स्टीकर्स क्रिएट करने होंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

WhatsApp: New Year 2021 Gifs ऐसे भेजें

यदि आप नए साल 2021 के व्हाट्सएप स्टिकर से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप दोस्तों और परिवार के लिए कुछ मजेदार या सुंदर Gif भेज सकते हैं. आपको बस Giphy.com वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ आपको बहुत सारे न्यू ईयर Gifs मिलेंगे.

किसी भी Gifs को भेजने के लिए, आपको पहले उनमें से किसी एक का चयन करना होगा और फिर कॉपी लिंक पर क्लिक करना होगा. एक बार हो जाने के बाद, you एचटीएमएल 5 वीडियो लिंक को कॉपी करें और अपने व्हाट्सएप चैट पर पेस्ट करें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT