advertisement
टिकटॉक (TikTok) एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है, जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में हिट है. टिकटॉक पर लोग अकेले (सिंगल विंडो) या डुएट (डबल विंडो) में वीडियो बना सकते हैं. सिंगल विंडो में टिकटॉक यूजर अकेले किसी सॉन्ग या डायलॉग पर एक्सप्रेशन्स देता है. वहीं, डुएट वीडियो में यूजर किसी अन्य यूजर के साथ वीडियो बनाता है. डुएट वीडियो बनाने के लिए दोनों टिकटॉक यूजर्स का एक जगह होना जरूरी भी नहीं है.
अगर आप टिकटॉक (Tik tok) वीडियो के हैं शौकीन और बनाना चाहते हैं डुएट टिकटॉक वीडियो, तो इस आसान तरीके से बना सकते हैं:
डुएट में अगर आप डांस या एक्शन करना चाहते हैं, तो इसे आसानी से किया जा सकता है, लेकिन अगर आप डायलॉग बोलना चाहते हैं, तो उसके लिए नीचे साइड में video को slow फास्ट करने के लिए कुछ ऑप्शन भी आते हैं:
0.1x सुपर फास्ट
0.5x फास्ट
1x slow
2x ओर slow
3x सबसे ज्यादा slow
अब इन ऑप्शन में से किसी भी एक विकल्प को चुनकर उसी तरह का वीडियो बना सकते हैं.
टिकटॉक पर कई पॉपुलर बॉलीवुड स्टार्स जैसे दीपिका पादुकोण, रितेश देशमुख, माधुरी दीक्षित और दिशा पाटनी, और टीवी स्टार्स जैसे अर्शिफा खान, जन्नत जुबैर के भी अकाउंट्स हैं, जिनके टिकटॉक वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं. वहीं, कई आम लोगों को भी टिकटॉक ने स्टार बना दिया है. इस लिस्ट में मिस्टर फैजू का नाम सबसे ऊपर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)