advertisement
WhatsApp ‘view-once’ feature: WhatsApp अपने iOS ऐप में कुछ नए फीचर लाने जा रहा है. इस नये फीचर में चैटिंग के दौरान भेजे गए फोटोज और वीडियो एक बार देखने के बाद गायब हो जाएंगे. इन सभी फिलहाल काम किया जा रहा है. जल्द ही इस रीडिजाइन्ड इन-ऐप का नोटिफिकेशन आने वाला है.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही iOS बीटा वर्जन में 'व्यू वन्स' फीचर लाने वाला है. Android में बीटा संस्करण को हाल ही में देखा गया था. आईओएस पर व्हाट्सएप बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर v 2.21.140.9 अपडेट के साथ आने वाला है.
नए 'व्यू वन्स' फीचर से यूजर्स स्नैपचैट की तरह गायब होने वाली तस्वीरें और वीडियो भेज सकेंगे. ये फोटो और वीडियो वाली फाइल रिसीवर के डिवाइस में इकट्टा न होकर, एक बार देखने के बाद अपने आप गायाब हो जाएंगी.
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप रीडिजाइन्ड इन-ऐप नोटिफिकेशन पर काम कर रहा है. नए फीचर्स से वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को नोटिफिकेशन बैनर, फोटो, वीडियो, जीआईएफ और स्टिकर की सही जानकारी देता है. यूजर्स को इस सुबिधा का लाभ साल की आखिरी तिमाही में मिल सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)