Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डिलीवरी बॉय ने अमीर बनने के लिए बेच डाली iPhone 12 की यूनिट

डिलीवरी बॉय ने अमीर बनने के लिए बेच डाली iPhone 12 की यूनिट

iPhone 12 Pro Max: कंपनी ने आईफोन 12 प्रो मैक्स की 14 यूनिट डिलीवरी के लिए दिये थें.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
(फोटो: Apple)
i
(फोटो: Apple)
iPhone 12 Pro Max: डिलीवरी बॉय ने अमीर बनने के लिए बेच डाले iPhone 12 की यूनिट 

advertisement

अमीर बनने की ख्वाहिश और महंगे शौकों को पूरा करने के लिए चीन में एक डिलीवरी बॉय ने 14 आईफोन 12 प्रो मैक्स के यूनिट चुरा ली, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये के आसपास आंकी गई. वह डिलीवरी बॉय उन्हें बेचकर अमीरी की जिंदगी जीना चाहता था. हालांकि जल्द ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.

मामला चीन का है जहां तांग नाम का एक शख्स जो एप्पल के ऑथराइज्ड रीसेलर मिटुआन-डियानपिंग कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है. उसे कंपनी ने आईफोन 12 प्रो मैक्स की 14 यूनिट डिलीवरी के लिए दिये थें.

लेकिन तांग ने 14 आईफोन 12 प्रो मैक्स यूनिट्स अपने कब्जे में लेने के बाद अपने से ही इन आर्डर को रद्द कर दिया और कंपनी को दिखाने के लिए दस चाइनीज युआन का भुगतान किया. उसने इन आईफोन 12 प्रो मैक्स के यूनिट्स को स्टोर में वापस नहीं किया और उसने बेचकर नगदी हासिल कर ली. जो भारतीय मुद्रा के अनुसार 18 लाख के आसपास होती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तांग ने कुछ आईफोन बेचकर अपने दोस्त का कर्जा चुकाया और कुछ को अलग अलग दुकानों पर मोबाइल फोन डीलरों को बेच दिया. जिनकी कीमत एक हजार युआन बताई जा रही है. इसके बाद जो पैसा बेचकर मिला उसने उससे 600 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से एक बीएमडब्ल्यू कार किराए पर ली और काफी मंहगे कपड़े खरीदे.

लेकिन बेचारे तांग का ये उत्साह ज्यादा दिनों तक के लिए नहीं था, पुलिस ने उसे कंपनी की शिकायत पर धर दबोचा और बाकी बचे आईफोन को जब्त कर लिया. साथ ही उसे कंपनी ने ब्लैकलिस्ट कर दिया और अब तांग जेल में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT