Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019iphone 13 में  मिल सकता ये फीचर, जानें डिटेल 

iphone 13 में  मिल सकता ये फीचर, जानें डिटेल 

iphone 13: इस सीरीज को ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया जाएगा.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
iphone 13 में  मिल सकता ये फीचर, जानें डिटेल
i
iphone 13 में  मिल सकता ये फीचर, जानें डिटेल
(फोटोः Twitter/@Vaibhav5663062)

advertisement

एप्पल (Apple) आईफोन 13 (iphone 13) में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर दें सकता है. एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस सीरीज को ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया जाएगा, जो फेस आईडी के साथ एक दूसरा बायोमेट्रिक ऑप्शन होगा.

द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, एप्पल अपनी अगली पीढ़ी के आईफोन्स में सैमसंग गैलेक्सी एस21 के कुछ फीचर्स को शामिल कर सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिपोर्टस की मुताबिक, एक पूर्व कर्मचारी ने कहा है कि कंपनी इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडिंग के लिए ऑप्टिकल सेंसर पर काम कर रही है, जो कि अल्ट्रासॉनिक सॉल्यूशन के मुकाबले कहीं अधिक भरोसेमंद हो सकता है.

इससे पहले, एप्पल के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने भी खुलासा किया था एप्पल का ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट पर काम जारी है और शायद इसे आईफोन 13 सीरीज के साथ पेश किया जा सकता है.

आईफोन 13 में हो सकती ऐसी डिस्प्ले

पिछले दिनों आईफोन 13 की डिस्प्ले से जुड़ी जानकारियां भी सामने आई थीं. रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 13 में कंपनी 5.4 इंच की ओलेड डिस्प्ले दे सकती है. वहीं आईफोन 13 में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. वहीं आईफोन 13 प्रो को 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है. वहीं आईफोन 13 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT