Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Jaguar ने पोर्श, ऑडी, फोक्सवैगन की SUV के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Jaguar ने पोर्श, ऑडी, फोक्सवैगन की SUV के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Jaguar: अमेरिका में इन कंपनियों की SUV के आयात पर रोक लगाने की मांग की है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
Jaguar ने पोर्श, ऑडी, फोक्सवैगन की SUV के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
i
Jaguar ने पोर्श, ऑडी, फोक्सवैगन की SUV के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
(फोटो: jaguar)

advertisement

टाटा मोटर्स की कंपनी जैगुआर लैंड रोवर ऑटोमॉटिव पीएलसी ने पोर्श, लैंबोर्घिनी, ऑडी और फोक्सवैगन के खिलाफ अमेरिका में शिकायत दर्ज कराई है. कंपनी ने अमेरिका में इन कंपनियों की SUV के आयात पर रोक लगाने की मांग की है.

जैगुआर ने कहा है कि इन कारों में उसकी पेटेंटेड टिरेन रिस्पांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके लिए जैगुआर ने अनुमति नहीं दी है. भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने जून 2008 में फोर्ड से जैगुआर और लैंड रोवर खरीदा था.

टाटा की कंपनी जैगुआर लैंड रोवर ने US इंटरनेशनल ट्रेड कमिशन में दाखिल की गई अपनी शिकायत में कहा कि इस टेक्नोलॉजी बल पर कार कई तरह की जमीन पर चल सकती है. जैगुआर की F-पेस और लैंड रोवर डिस्कवरी कारों में यह एक प्रमुख टेक्नोलॉजी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जैगुआर के वकील मैथ्यू मूर ने अपनी फाइलिंग में कहा कि अमेरिका में चुराई गई टेक्नोलॉजी से बने उत्पाद बेचने वाली कंपनियों से JLR अपनी और अपने अमेरिकी कारोबार की सुरक्षा चाहती है.

जैगुआर ने पोर्श की काइनी, लैंबोर्घिनी की यूरुस, ऑडी की Q8, Q7, Q5, A6 ऑलरोड ऑर ई-ट्रॉन कारों और VW की टिगुआर कारों के आयात पर अमेरिका में रोक लगाए जाने की मांग की है.

जैगुआर ने कहा कि यदि इन SUV के आयात पर रोक लगाई जाती है, तो अमेरिकी बाजार में मांग को पूरा करने के लिए कई अन्य लक्जरी मिडसाइज SUV और कंपैक्ट क्रॉसओवर कारें उपलब्ध हैं.

बता दें इंटरनेशनल ट्रेड कमिशन एक स्वायत्त और क्वासी जुडिशियल एजेंसी है. यह पेटेंट चोरी जैसे अनुचित ट्रेड प्रैक्टिसेज की शिकायतों की जांच करती है. यह मुआवजा का आदेश नहीं दे सकती है, लेकिन यह अमेरिका में प्रॉडक्ट के आयात पर रोक लगा सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT