Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jio का ‘फ्री’ डेटा चाहिए, तो इस चॉकलेट का रैपर संभालकर रखिए 

Jio का ‘फ्री’ डेटा चाहिए, तो इस चॉकलेट का रैपर संभालकर रखिए 

Jio पांच रुपए वाली डेयरी मिल्क के साथ दे रहा है 1 GB डाटा 

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
(फोटो: JIO)
i
null
(फोटो: JIO)

advertisement

आपकी मम्मी के उलट इंटरनेट आपको चॉकलेट खाने के दर्जनों फायदे गिना सकता है. अब इसके साथ एक और फायदा जुड़ गया है. आप चॉकलेट खाकर अपना इंटरनेट रिचार्ज कर सकते हैं. जिओ अपने लॉन्च के दो साल पूरे होने पर एक जबरदस्त ऑफर लेकर आया है.

इस ऑफर के तहत जिओ आपको एक जीबी डाटा मुफ्त देने जा रहा है. कैडबरी के साथ हुए समझौते के मुताबिक, डेयरी मिल्क खाने वाले हर जिओ यूजर को एक जीबी का डेटा मुफ्त दिया जा रहा है. आप 30 सितंबर तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

क्या करना होगा

जिओ का यह ऑफर बाजार में उपलब्ध हर डेयरी मिल्क चॉकलेट के साथ आ रहा है. आपको करना यह है कि डेयरी मिल्क खाकर उसके रेपर को संभालकर रख लेना है. इसके बाद आपको My Jio app पर जाना है. App की होमस्क्रीन पर आपको इस ऑफर के बारे में एक बैनर मिलेगा. आप इस पर क्लिक करके अपना फ्री डेटा हासिल कर सकते हैं.

फ्री डेटा लेने के चक्कर में बहुत चॉकलेट ना खाएं. डेटा एक बार ही मिलेगा 

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपका My jio App पर अकाउंट होना जरूरी है. आप सिर्फ एक बार ही फ्री डेटा हासिल कर सकेंगे. यह फ्री डेटा आपको हर रोज मिल रहे डेटा से एक्स्ट्रा होगा. इस ऑफर के तहत फ्री डेटा दिया जा रहा, वैलिडिटी से इसका कोई लेना-देना नहीं है. आप अपना डेटा दूसरे यूजर को ट्रांसफर भी कर सकते हैं.

अपने इस ऑफर में कंपनी आपको डेटा चैरिटी का अवसर भी उपलब्ध करवा रही है. आप चाहें, तो अपना डेटा 'प्रथम फाउंडेशन' नाम के एनजीओ को दान भी कर सकते हैं. यह संगठन भारत के दूर-दराज के इलाकों में ई-लर्निंग प्रोग्राम चला रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Sep 2018,07:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT