Home Tech and auto Jio ने लॉन्च किए 5 नए डाटा प्लान, 22 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी
Jio ने लॉन्च किए 5 नए डाटा प्लान, 22 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी
Jio Phone Data Plans: नए Jio Phone डाटा प्लान्स को कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर लाइव कर दिया गया है.
क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
i
Jio Phone Data Plans: Jio ने लॉन्च किए 5 नए डाटा प्लान, 22 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी
(फोटो-जियो ऐप)
✕
advertisement
Jio Phone Data Plans: Reliance Jio ने अपने जियो फोन यूजर्स के लिए पांच नए डाटा प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स की कीमत 22 रुपये, 52 रुपये, 72 रुपये, 102 रुपये और 152 रुपये है.
सभी प्लान्स की वैधता 28 दिनों की है. यह डाटा प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए ही पेश किए गए हैं. नए Jio Phone डाटा प्लान्स को कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर लाइव कर दिया गया है.
22 रुपये के डाटा प्लान में जियो आपको 2 जीबी 4G हाई-स्पीड डेटा प्रदान करेगा, जिसकी वैधता 28 दिन तक की है. FUP खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है. इस डाटा प्लान में Jio suite का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है, जिसमें JioNews, Jio Security, JioCinema और JioTV जैसी ऐप्स शामिल हैं.
52 रुपये के डाटा पैक में ग्राहकों को 6 जीबी 4जी हाई-स्पीड में डेटा मिलेगा, जिसकी वैधता भी 28 दिन की है. डाटा सीमा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है. जियो ऐप का वहीं सब्सक्रिप्शन इस प्लान में भी मुफ्त मिलेगा, जो कि 22 रुपये के प्लान में मिल रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
72 रुपये के जियो फोन डाटा पैक में डेली 0.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा 28 दिन तक की वैधता के साथ मिलता है. इस पैक में आपको कुल मिलाकर 14 जीबी हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होता है. FUP लिमिट खत्म हो जाने के बाद डाटा स्पीड घटकर बाकि पैक्स की तरह 64Kbps रह जाती है. इस पैक में भी आपको जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
102 रुपये के जियो फोन डाटा पैक में डेली 1 जीबी हाई-स्पीड डाटा 28 दिन तक की वैधता के साथ मिलता है. इस पैक में आपको कुल मिलाकर 28 जीबी 4जी डेटा प्राप्त होता है. FUP लिमिट खत्म हो जाने के बाद डाटा स्पीड घटकर बाकि पैक्स की तरह 64Kbps रह जाती है. इस पैक में भी आपको जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
152 रुपये के जियो फोन डाटा पैक में डेली 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा 28 दिन तक की वैधता के साथ मिलता है. इस पैक में आपको कुल मिलाकर 56 जीबी 4जी डेटा प्राप्त होता है. FUP लिमिट खत्म हो जाने के बाद डाटा स्पीड घटकर बाकि पैक्स की तरह 64Kbps रह जाती है. इस पैक में भी आपको जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)