Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Kia ने पेश की Kia Digi-Connect ऐप, घर बैठे मिलेगा शोरूम जैसी सलाह

Kia ने पेश की Kia Digi-Connect ऐप, घर बैठे मिलेगा शोरूम जैसी सलाह

Kia launches Kia Digi-Connect: SUV की कीमत 6.79 लाख से 13.35 लाख रुपये के बीच है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
Kia ने पेश की Kia Digi-Connect ऐप, घर बैठे मिलेगा शोरूम जैसी सलाह
i
Kia ने पेश की Kia Digi-Connect ऐप, घर बैठे मिलेगा शोरूम जैसी सलाह
(फोटो- Kia Motors)

advertisement

अगर आप Kia की गाड़ी खरीदने का मन बना रहे है तो Kia ने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन खरीदारी का विकल्प पेश किया है. Kia इंडिया ने ‘Kia Digi-Connect’ नाम से एक ऐप लॉन्च की है. इस ऐप के माध्यम से ग्राहक वर्चुअल तरीके से सभी प्रकार की जानकारी हांसिल कर पाएंगे.

Kia इंडिया ने अपने बयान में कहा कि कंपनी ने ‘Kia Digi-Connect’ नाम से ग्राहकों के सभी तरह के सवाल-जवाब के लिए एक ऐप पेश की है, जिससे लाइव जानकारी मिल सकेगी. कंपनी के अनुसार यह ऐप ग्राहकों को अपने निकटतम डीलर से जुड़ने और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरी जानकारी देगा इस ऐप के माध्यम से ग्राहक को शोरूम जैसा अनुभव होगा.

बता दें भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) की डिमांड लगातार बढ़ रही है. Kia मोटर ने पिछले साल सितंबर के महीने में Kia Sonet को लॉन्च किया था. इस एसयूवी ने ग्राहकों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है. Kia की Kia Sonet ने मई के महीने में शानदार प्रदर्शन करते हुए Maruti Brezza जैसी कारों को पीछे छोड़ दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Kia Sonet की कीमत

Kia Sonet के कीमत की बात करें तो इस SUV की कीमत 6.79 लाख से 13.35 लाख रुपये के बीच है, गाड़ी का माइलेज 18 से 24 किलोमीटर प्रतिलीटर है. यें SUV तीन वेरियंट के साथ आती है, जिसमें दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन शामिल है.

Kia Sonet के फीसर्च

  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
  • एयर प्यूरिफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं
  • यूवो कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट
  • 6 एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT